नहीं रहे Subrata Roy

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें कि उनका निधन बीते दिन दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया.
उनकी मौत के बाद, सहारा समूह ने एक आधिकारिक बयान ज़ारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि, ”सहारा इंडिया परिवार ने सहाराश्री के निधन पर शोक व्यक्त करता है. सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और चेयरमैन हमारे माननीय सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा के निधन की सूचना सहारा इंडिया परिवार अत्यंत दुख के साथ दे रहा है.” कंपनी ने बयान में कहा कि सहाराश्री एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे.
बयान में आगे कहा गया है, ”मेटास्टेटिक समस्या, हाइपरटेंशन और डायबिटीज से उत्पन्न जटिलताओं के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात साढ़े दस बजे उनका (सुब्रत रॉय) निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया था.”
बता दें कि अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. उनकी उम्र 75 साल थी. सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल में हुई थी. उन्होंने 1970 के दशक के अंत में चिटफंड बिज़नेस की शुरुआत की थी और देखते ही देखते एक ऐसा साम्राज्य खड़ा कर लिया, जिसमें एक एयरलाइन-एयर सहारा, टेलीविजन चैनल और रीयल एस्टेट शामिल थे.
यह भी पढ़ें – Virupaksheshwara Temple में हुई ड्रील, विवादों में फंसे कर्नाटक CM Siddaramaiah