राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि डॉ सत्येन्द्र सत्यार्थी 14 जून शाम 5 वजे से करेंगे काव्य-पाठ से राष्ट्र जागरण
देश के प्रसिद्ध मंचीय व साहित्यसेवी राष्ट्रवादी अग्निधर्मा कवि, कई पुस्तकों के लेखक - संपादक व विशिष्ट समाजसेवी

डॉ सत्येन्द्र सत्यार्थी : संक्षिप्त परिचय
– कवि, लेखक, संपादक व अध्यापक
– शिक्षा- एम.ए. (संस्कृत व हिन्दी), एम. एड., पी. एच. डी.(संस्कृत)
– शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार में वरिष्ठ संस्कृत अध्यापक के रूप में कार्यरत।
– अब तक 12 पुस्तकों का लेखन अथवा सम्पादन
– ‘सूर्यांश’ तथा ‘ ‘अंतर्दृष्टि’ नामक दो पत्रिकाओं का सम्पादन
– आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों द्वारा समय – समय पर काव्यपाठ का प्रसारण।
– अनेक साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा विविध सम्मानों से कृतार्थ
– सामाजिक संलग्नताएँ :
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनकर सोसाइटी, दिल्ली
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद् , दिल्ली
– सम्पूर्ण देश के विविध काव्यमंचों पर राष्ट्रवादी कवि के रूप में पहचान।
– कविता, गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, छन्द आदि विविध काव्य – विधाओं में लेखन। राष्ट्रवादी रचनाओं के साथ – साथ संवेदना एवं हास्य – व्यंग्य में भी अच्छे प्रयोग।
पीएच. डी/पी-एच. डी गलत लिखा है। सुधार लें।