Uncategorized

हर तबके के वैश्य घटको को मुख्य धारा से जोड़ना होगा :- हरिकृष्ण बिरला, वरिष्ठ समाजसेवी कोटा

 वैश्य घटको का योगदान राजनितिक सामाजिक और आर्थिक स्तर पर सर्वाधिक -राकेश जेन जिलाध्यक्ष भाजपा कोटा शहर
 प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था वैश्य घटको की सदस्य्ता जनगणना का महाभियान का हुआ आगाज -प्रकाशचंद गुप्ता, प्रदेशाध्यक्ष प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा 
 पहली बार वर्गवार सदस्यता जनगणना डाक्टर ,इंजीजियेरिंग ,शिक्षाविदों ,वरिष्ठ नागरिको ,महिलाओ ,युवा युवतियों की सदस्य्ता जनगणना करवाएगी प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था
कोटा-
प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था कोटा इकाई की महासभा आज कोटा शिक्षा  नगरी के शक्तिनगर स्थित केम्प कार्यालय में रखी गई.मिडिया प्रवक्ता डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की पहली बार  प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था संरक्षक महेश गुप्ता ,प्रदेशाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ,महामंत्री हुकुम मंगल,संभागीय प्रभारी डॉक्टर आर बी.गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य सदस्य्ता जनगणना महाभियान करने जा  रही है .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी हरिकृष्ण बिरला ने कहा की वैश्य  समाज के लगभग तीन सो से ऊपर घटक है ,आज उसमे से नामचीन घटक ही व्यापारिक ,आर्थिक ,राजनितिक एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रगति में संलग्न है ,आवश्यकता है सभी सक्रिय वैश्य घटको के हर तबके के व्यक्ति परिवार जन को संस्था द्वारा मुख्य धारा में जोड़ा जाये .आगे सकल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जेन ने बताया की हर क्षेत्र में वैश्य समाज के घटको का योगदान महत्वपूर्ण है तदनुरूप एकीकृत होकर एकजुटता ही समय की मांग है .महामंत्री हुकुम मगल ने बताया की जिस तरह से राष्ट्रिय स्तर पर जाति जनगणना की आवाज मुखरित होती आई है उसी के मद्देजर पहली बार देश भर में प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था चार चरणों में  वैश्य  सदस्य्ता जनगणना महाभियान करने जा रही है प्राथमिकी स्तर पर कोटा शिक्षा नगरी ,द्वितीय स्तर पर संभाग स्तरीय और तीसरे स्तर पर राज्य स्तरीय और चौथे स्तर पर अन्य राज्यों तक संस्था प्रसारित कर राष्ट्रिय स्तर तक वैश्य सदस्य्ता जनगणना महाभियान अगले पांच वर्षो तक जारी रहेगा .संभाग अध्यक्ष डॉक्टर आर बी गुप्ता ने बताया की कोटा संभाग के सभी जिलों में कार्यकारिणी सदस्य नियुक्तियां जारी है और सदस्य्ता जनगणना महाभियान का कार्य जोरो शोरो से जारी है .प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया की  पहली बार वर्गवार सदस्यता जनगणना डाक्टर ,इंजीनियरिंग ,शिक्षाविद,वरिष्ठ नागरिको ,महिलाओ आदि के हिसाब से की जा रही है .ताकि वैश्य समाज के घटको का हर  क्षेत्र में योगदान परिलक्षित हो सके . आगे महामंत्री हुकुम मंगल ने सभी घटको  अग्रवाल ,मेड़तवाल ,जेन ,खंडेलवाल ,माहेश्वरी ,पोखरा,चित्तोड़ा ,विजयवर्गीय ,पोरवाल आदि  सदस्यों को अपने अपने व्यक्तव्य सुझाव हेतु मंच पर आमंत्रित किया.व्यक्तव्य के दौरान प्रभावी रूप से वर्तमान समय की नजाकत को देखते हुए नवयुवा पीढ़ी के वैश्य एकता  सूत्रपात हेतु सामाजिक नवोन्मेष में मैनेजमेंट विश्लेषक युवा डॉ.नयन प्रकाश गाँधी द्वारा कोटा शिक्षा नगरी में अंतराष्ट्रीय देश विदेश में मौजूद  सर्व वैश्यघटक युवा युवती डिजिटल फिजिकलपरिचय सम्मेलन ,युवा युवती डिजिटल प्रिंट डायरेक्ट्री की रुपरेखा,कोटा शिक्षा नगरी के वैश्य युवा हेतु स्टार्टअप एवं शैक्षणिक कोष के गठन हेतु बेहतरीन सुझाव दिए गए जिस पर सभी सदस्यों द्वारा वैश्य एकता जिंदाबाद कहकर सहमति दी गई और समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ,शिव ज्योति शैक्षणिक ग्रुप चेयरमेन  महेश गुप्ता ,जिला अध्यक्ष राकेश जेन द्वारा हर संभव संस्था के तन मंन धन से समर्पित होने का आश्वासन दिया.जिसका सभी सदस्यों ने आभार प्रकट किया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button