राज्य

Nitish Kumar ने पेश की Economic Survey Report

Bihar Vidhan Sabha Session ज़ारी है और इसके दूसरे दिन Nitish Kumar Government द्वारा जातीय गणना की आर्थिक सामाजिक सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। बता दें कि इस रिपोर्ट में बिहारवासियों की आर्थिक आय की जानकारी है। आंकड़ों के अनुसार, सामान्य वर्ग के करीब 25 प्रतिशत लोगों के महीने की आय 6 हजार रुपये तक है.

इसके अलावा 23 प्रतिशत की आय 6 से 10 हजार रुपये है. सामान्य वर्ग में 19 प्रतिशत लोगों की की आय 10 हजार से 20 हजार रुपये तक है. वहीं 16 प्रतिशत की आय 20 हजार से 50 हजार के बीच है. सिर्फ 9 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके महीने की आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है.

इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछड़ा वर्ग के 33 प्रतिशत लोगों की महीने की आय 6 हजार तक है. 29 प्रतिशत की आय 6 से 10 हजार है. 18 प्रतिशत की मासिक आय 10 से 20 हजार है. 10 प्रतिशत की आय 20 से 50 हजार है और सिर्फ 4 प्रतिशत आबादी की मासिक आय 50 हजार या इससे अधिक है.

वहीं अनुसूचित जाति में 42 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनकी महीने की आय छह हजार तक है. 29 प्रतिशत की आय छह से 10 हजार तक है. 15 प्रतिशत की आय 10-20 हजार तक है. 5 प्रतिशत की आय 20 से 50 हजार तक है और एक प्रतिशत की आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग की बात करें तो 33 प्रतिशत की महीने की आय 20 हजार रुपये तक है. 32 प्रतिशत की आय 6 से 10 हजार रुपये है. 18 प्रतिशत की आय 10 से 20 हजार रुपये है. सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की महीने की आय 50 हजार रुपये से अधिक है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग में 42 प्रतिशत लोगों की महीने की आय 10 हजार रुपये तक है. 25 प्रतिशत की आय 6 से 10 हजार रुपये है. 16 प्रतिशत लोगों की आय 10 से 20 हजार रुपये है. 8 प्रतिशत की आय 20 से 50 हजार रुपये है. केवल 2.53 प्रतिशत लोगों की मासिक आय 50 हजार रुपये या अधिक है.

यह भी पढ़ें – अलीगढ़ का बदलेगा नाम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button