कारपोरेट जगतदेश

आरईसी और पीएफसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

गुरुग्राम-:

आरईसी लिमिटेड ने पीएफसी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। आरईसी के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन और पीएफसी के सीएमडी परमिंदर चोपड़ा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आरईसी के निदेशक अजॉय चौधरी, निदेशक वीके सिंह, निदेशक राजीव रंजन झा एवं पीएफसी के निदेशक मनोज शर्मा के साथ आरईसी एवं पीएफसी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एमओयू के अनुसार, आरईसी परिचालन से राजस्व को वित्त वर्ष 2022-23 के लक्ष्य 43,420 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023-24 में 46,935 करोड़ रुपये करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।

गौरतलब है कि आरईसी लिमिटेड,1969 में स्थापित एक महारत्न सीपीएसई, एनबीएफसी है जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के वित्तपोषण और विकास पर ध्यान केंद्रित करती है। आरईसी अपने संचालन के क्षेत्र में 54 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह बिजली-क्षेत्र मूल्य श्रृंखला को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।  उत्पादन  एवं वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के लिए आरईसी जाना जाता है। हाल ही में, आरईसी ने हवाई अड्डों, मेट्रो, रेलवे, बंदरगाहों, पुलों आदि जैसे क्षेत्रों को कवर करने के लिए गैर-बिजली बुनियादी ढांचे और रसद क्षेत्र में भी विविधता लाई है। पीएफसी एक महारत्न सीपीएसई है, जो आरईसी में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। आरईसी और पीएफसी दोनों विद्युत मंत्रालय, सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button