कारपोरेट जगत

Insurance Policy Scam में शॉटफॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन के डायरेक्टर सम्राट सेनगुप्ता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फ़रार?

मुंबई के साकीनाका थाने में इंश्योरेंस फ्रॉड को लेकर 04/09/2023 को एक केस रजिस्टर किया गया. जिसमें साकीनाका पुलिस ने IT कंपनी (लैपटॉप और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर) प्रोसर्व्ज़ डिजिटेक प्राइवेट लिमिटेड को इंश्योरेंस पॉलिसी स्कैम के नाम पर 4, O72,000 रुपये का फ्रॉड करने के आरोप में शॉट फॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सम्राट सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई के साकीनाका थाने में इंश्योरेंस फ्रॉड को लेकर 04/09/2023 को एक केस रजिस्टर किया गया. जिसमें साकीनाका पुलिस ने IT कंपनी (लैपटॉप और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर) प्रोसर्व्ज़ डिजिटेक प्राइवेट लिमिटेड को इंश्योरेंस पॉलिसी स्कैम के नाम पर 4, O72,000 रुपये का फ्रॉड करने के आरोप में शॉट फॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सम्राट सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

एफआईआर के अनुसार, शॉटफॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन की मैनेजिंग डायरेक्टर नियति शाह इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

दिनांक 04/09/2023 को दर्ज किए गए FIR के मुताबिक, यह केस CRPC की धारा 406, 409, 420 और धारा 34 के तहत रजिस्टर किया गया है. FIR के मुताबिक, नियति शाह इसमें प्रथम आरोपी हैं और सम्राट सेन गुप्ता दूसरे आरोपी हैं, जो शॉटफॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन के डायरेक्टर हैं. सम्राट सेन गुप्ता फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी नियति शाह को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. जांच की जा रही है.

एफआईआर की प्रति के अनुसार प्रोसर्व्ज़ डिजीटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री अशोक यादव (शिकायतकर्ता) ने इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए शॉटफॉर्मेट डिजिटल प्रोडक्शन को एडवांस के तौर पर 4O72000 रुपये का पेमेंट किया. लेकिन शॉटफॉर्मैट ने रकम प्राप्त कर ली. लेकिन किसी भी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी सर्विस नहीं कर सका और पैसे भी वापस नहीं किए. मेल भेजकर जब शिकायतकर्ता ने उसके बारे में जानकारी करने की कोशिश की तो आरोपी ने अशोक यादव को कोई जवाब नहीं दिया.

जब शॉटफॉर्मैट प्रोसर्वज़ डिजीटेक को इंश्योरेंस पॉलिसी सेवा प्रदान करने में विफल रहा, तो कुछ समय बीत जाने के बाद शिकायतकर्ता को यह अहसास हुआ कि शॉटफॉर्मेट ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर उसके साथ फ्रॉड किया है. इसलिए अशोक यादव ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया, सच्चाई और तथ्य मिलने के बाद पुलिस ने शॉटफॉर्मेट कार्यालय परिसर एक्सप्रेस टॉवर मलाड ईस्ट में छापा मारा और नियति शाह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और 141 का नोटिस देकर रिहा कर दिया. पुलिस ने सम्राट सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और अंधेरी हॉलिडे कोर्ट ने उन्हें 25 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button