Uncategorized

नवयुवक संघ एवं महिला मंडल द्वारा भव्य रक्तदान शिविर आयोजन

समाज की मणिकर्णिका नेत्रदानी स्व. सुनीता गुप्ता धर्मपत्नी राधेश्याम गुप्ता (बौबस परिवार)
की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आज रविवार को होगा भव्य आयोजन

परमपिता परमेश्वर प्राणों के वो आधार हैं, पाकर नर तन करे मानव सेवा यही सफल जीवन का आधार है । रक्तदान जीवनदान जैसे पुनीत कार्य हेतु करबद्ध मेड़तवाल वैश्य नवयुवक-नवयुवती संघ एवं
श्री फलौदी महिला मंडल सेवा समिति ने समाज के कोरोना काल के दोरान विभिन्न कारणों से दिवंगत हुए इष्ट परिजनों के पुण्यतिथि एव अन्य पारिवारिक दिवस पर सामाजिक सरोकार के तहत अनवरत रूप से रक्तदान शिविर का बीड़ा उठाया है .इसी पहल को देखते हुए इस बार रक्तदान शिविर कल रविवार को प्रात 10 बजे से 4 बजे तक अनवरत रूप से आयोजित किया जा रहा है जो पहली बार सामाजिक सरोकार के तहत राधेश्याम गुप्ता बौबस परिवार है जिनकी धर्मपत्नी नेत्रदानी स्व.श्रीमति सुनीता गुप्ता की प्रथम पुण्य स्मृति पर इसका आयोजन हो रहा है ,शिविर में अल्पाहार ,फल,फ्रूटज्यूस की व्यवस्था रखी गई है ,और समाज के सभी युवा महिलाओं पुरुषों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और समाज कार्य मान वता के पुनीत कार्य के साथ समाज जनों की उपस्थिति मे प्रथम पुण्यतिथि को रक्तदान महोत्सव के रूप मे करना एक समाज के लिए प्रेरणास्पद है ,आगे राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी प्रारम्भ से ही रक्तदान के लिए सक्रिय थी और यही नहीं नेत्र दान का संकल्प भी उन्होंने बहुत पहले लिया था जो असमय जाने पर परिवार जनों ने दुःख की घड़ी में नेत्रदान भी करवाया था ,वे बताते है कि मुझे फक्र है कि आज वे किसी की आखों मे आज भी मौजूद है उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर समाज जनों इष्ट मित्रों शुभचिंतकों से जो रक्तदान हेतु सकरात्मक सामाजिक मानवीय सम्वेदना के समय जो साथ मिल रहा है यह मेरे लिए एक दिल को अनुभूत कर देने वाला क्षण है.


आगे नवयुवक संघ उपाध्यक्ष समिति मीडिया प्रभारी डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कार्यक्रम शिविर में महिला मंडल अध्यक्षा शारदा गुप्ता,शोभा गुप्ता,प्रीति गाँधी एवं कार्यक्रम समन्वयक गुंजन गुप्ता ,नवयुवक संघ के अध्यक्ष पंकज मेड़तवाल ,राहुल गुप्ता ,रवि गुप्ता,चेतन गुप्ता सतत रूप से सक्रिय है और समाज जनों को रक्तदान के लिए मह्त्व बताते हुए जागरूकता के साथ प्रेरित कर रहे है,पहली बार किसी समाज परिजन की पुण्यतिथि पर युवा कपल को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित कर समाज मे समरसता एव सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित किया जा रहा है.आगे कार्यक्रम समन्वयक गुंजन गुप्ता ने बताया की कोई भी परिजन इष्ट मित्र जो रक्तदान करने के इच्छुक है सीधे रविवार 26 फरवरी को मेडतवाल समाज छात्रावास (गायत्री मन्दिर के सामने) विज्ञान नगर, कोटा पहुंचकर संबंधित आवश्यक जांच करवाकर रक्तदान कर सकते है सभी रक्तदान करने वालो का नवयुवक संघ एवं महिला मंडल कोटा की और से एव संबंधित ब्लड बेंक अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रशस्ति पत्र ,गिफ्ट मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया जाएगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button