जम्मू – कश्मीर में हिंदी पर महासभा लगाएगी विश्व हिंदी परिषद
देश भर के राज्यों से लगेगा जमावड़ा
दिल्ली: वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार – प्रसार के लिए काम कर रही दिल्ली स्थित विश्व हिंदी परिषद के डॉ विपिन कुमार ( राष्ट्रीय महासचिव) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू और डॉ विपिन के बीच हिमाचल प्रदेश में हिंदी के प्रचार – प्रसार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ कुमार ने कहा कि हिंदी के विकास और विस्तार के लिए वे विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और वहां के प्रमुख राजनेता व नौकरशाहों से मिलकर अधिक से अधिक सरकारी दफ्तरों में मातृभाषा को प्रयोग में लाने के उपायों पर जोर दे रहे हैं।
हिंदी पर श्रीनगर में होगा बड़ा आयोजन, कई राज्यों से जुटेंगे लोग
विश्व हिंदू परिषद के महासचिव के अनुसार जल्द ही श्रीनगर में हिंदी पर एक बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में भी वे देशभर के सभी नेताओं से और अधिकारियों से मिल रहे हैं ताकि इस आयोजन में देशव्यापी जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसमें कॉलेज और स्कूलों के छात्रों की भी भागीदारी होगी। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले नामचीन लोग भी आएंगे। उद्देश्य है कि हिंदी और राष्ट्रवाद का झंडा कश्मीर में भी बुलंद हो। इस आयोजन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा की भी अहम भूमिका होगी और देश के प्रमुख मंत्री और विशिष्ट जन शामिल होंगे।