Uncategorizedराज्य

नगर पंचायत प्रतिनिधि ने विधायक पर लगाया आरोप

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बलिया – बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निहित स्वार्थ पूर्ति नहीं होने पर बार-बार मुझे फर्जी मुकदमे में फंसवा रहे हैं। जिससे मैं हमेशा मानसिक व शारिरिक रूप से तनाव में रह रहा हूं। मेरा कई बार जांच भी कराया गया। जब मैं कहीं नहीं फंसा तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे होने लगे। यहां की पुलिस विधायक सुरेंद्र सिंह के हर नाजायज निर्देशों को जायज समझ कर मुझे प्रताड़ित कर रही है, जो उचित नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। बैरिया कोतवाल व चौकी इंचार्ज का तुरंत स्थानांतरण होना चाहिए।
शिवकुमार वर्मा मंटन बैरिया थाने के निकट मेन रोड को जाम करके बैठे अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे परेशान करके झुकाने का प्रयास किया जा रहा है किंतु मैं टूट जाऊंगा झुकूंगा नहीं।
उल्लेखनीय है कि राशन की दुकान को लेकर बैरिया तहसील में हुए मारपीट में नौ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज हुआ था। जिसमें शिवकुमार वर्मा मंटन का भी नाम शामिल था। जिसके बाद दूसरे पक्ष से विधायक के पुत्र, भतीजा सहित 11 लोगों पर एफआईआर कराने की तहरीर दी गई थी। पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं करने पर अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि थाना का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया, जहां सभी लोग मुख्य सड़क को जाम कर सड़क पर बैठ गए थे। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को हटाने का आश्वासन दिया किंतु मेरे पास एसएचओ को हटाने का अधिकार नहीं है। इस अवसर पर सीओ अशोक कुमार सिंह, बैरि.ा कोतवाल संजय त्रिपाठी, दोकटी अमित सिंह, रेवती शैलेश सिंह सहित बैरिया सर्किल के सभी थानों के एसएचओ व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
मौके पर पूर्व प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह, अनिरुद्ध यादव, बैरिया के पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ शामू उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, धीरेंद्र सिंहं बड़क, अशोक यादव, संतोष पासवान, बजरंगी सिंह, देश दीपक सिंह, प्रकाश मौर्य आदि शामिल थे।
विधायक के पुत्र व भतीजा समेत नौ लोगों पर मामला दर्ज
बैरिया थाने पर बुधवार को धरना -प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह, भतीजा चंद्रभूषण सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, रामप्रकाश यादव बंड, मंजीत सिंह व सुनील सिंह निवासी बैरिया तथा जयप्रकाश मिश्र निवासी माधो मिश्र के टोला, शमशेर बहादुर सिंह मिश्र के मठिया के खिलाफ अपराध संख्या 215/2020 धारा 147, 325, 324, 504, दलित उत्पीड़न व गोलबंद अपराध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button