राज्य

रिटलेरों से सामजंस्य बनाने की जरूरत – डॉ संजय बी चोरड़िया

रिटलेरों की सहायता नहीं हुई तो उनके यहां काम कर रहे इम्पलायर पर असर पड़ेगा

नई दिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ संजय बी चोरड़िया ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है। लेकिन रिटेलरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में रिटेलरों और माल मालिकों के बीच अब सकारात्मक समझौते की जरूररत है।

संजय बी चोऱड़िया ने कहा कि यह तो तय है कि बिना मदद के कोई रिटेलर अब सर्वाइव नहीं कर पाएगा क्योंकि सरकार के निर्देश के अनुसार शॉप में कम ग्राहकों को ही इजाजत मिलेगा और लंबी लाइनें लग जाएंगी। इसलिए अब मॉल मालिकों को समझने की जरूरत है।

आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि अगर रिटलेरों की सहायता नहीं हुई तो उनके यहां काम कर रहे इम्पलायर पर असर पड़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था पर विपरित असर पड़ेगा। इसलिए मॉल मालिकों और रिटेलरों के बीच सामंजस्य बनाया जाए। जिससे की दोनों को नुकसान न हो।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button