ज्योतिष

आचार्य जयकान्त शर्मा कौण्डिन्य जी के द्वारा जाने कि आप कैसे अपने आहार द्वारा नवग्रहों को बलवान बना सकते हैं|

 

1.सूर्य :- सूर्य अगर मजबूत हो तो हमें मान- सम्मान, सुख-समृध्धि मिलती है, पिता का संग और सहयोग मिलता है| अगर सूर्य कमजोर हो तो मुंह में थूक ज्यादा बनेगा, होंटों के किनारों पर थूक इकट्ठा हो जाता हैं,शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाएगी, बच्चों को रिकेट्स नाम की बीमारी हो जाएगी,पिता से नहीं बनेगी, सरकार से या सरकारी नौकरी में सस्पेंड होना या झूठे आरोप लगना मान सम्मान को ठेस पहुंचना आदि परेशानी रहेगी|
सूर्य को बल देने के लिए चौकर वाले आटे की रोटी खाएं , फल अधिक खाएं , निहार मुंह गुड़ खाकर ऊपर से पानी पीयें, रोज़ाना व्यायाम करें सूर्य को जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें|

2.चन्द्र :- माँ से दूरी बन जाये, जातक वहमी हो जाये, हाथ-पैर शिथिल पड़ जाएँ, चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाएँ, मन में उमंग ख़ुशी न रहे तो समझें चंद्रमा खराब है|
चंद्रमा को ठीक करने के लिए दूध में हरी इलायची डालकर पियें ,खीर खाएं केवडा डालकर, चांदी के गिलास में पानी और दूध पीयें ,लीची, पनीर,नारियल खाएं,मखाने की खीर खाने से चन्द्र मजबूत होता है|जंक फ़ूड खाने से बचें क्योंकि इससे राहू एक्टिव हो जाता है|

3.मंगल :- जल्दी थकना, भाई-बहन से झगड़ा होना या दूरी बन जाना , चोट ज्यादा लगना, हड्डीयो का टूटना, शरीर में खून की कमी व शरीर में ऊर्जा की कमी होना ,जमीन जायदाद में विवाद रहे, तो समझ लें मंगल ख़राब हैं |
मंगल को बाल देने के लिए पपीता और चुकंदर खाएं, गुड़ डालकर मीठी लस्सी पीयें, लौकी, तोरी की सब्जी और मसूर की दाल खाएं, तांबे के बर्तन में रखा हुआ जल पिएं|

4.बुध :- बुध कमजोर होगा तो दांत ख़राब होंगे, जातक अपने विचारों को अभिव्यक्त नहीं कर पायेगा, स्किन (त्वचा) के रोग होंगे, बुद्धि ख़राब हो जाती है , स्मरण शक्ति कमजोर हो जाता है|
बुध ग्रह को ठीक करने के लिए हरी मिर्च,आंवला, संतरा , नींबू, मूंग की दाल और हरी सब्जियों का खूब सेवन करें |

5.गुरु:- गुरु ख़राब हो तो जातक मोटा होता चला जाता है, आपसी रिश्ते बिगड़ जाते है, लीवर ख़राब हो जाता है, नाक संबंधित रोग,अस्तमां सांस की बीमारी व पीलिया रोग होता है|
गुरु ग्रह को ठीक करने के लिए अनार ,पपीता ,केला,गुड, चना व चने की दाल खाएं|सूर्य अगर सम्मान देता है तो गुरु उस सम्मान को बनाये रखता है|इसलिए गुरु को मजबूत रखें सांस की बीमारी हो तो रात को दूध में हल्दी डालकर पीये|

6.शुक्र :- शुक्र खराब होने पर दांपत्य सुख में कमी, डायबिटीज संबंधित परेशानी ,भौतिक सुख सुविधाओं में कमी, राजनीत व खेल में असफल होना , शुक्र ख़राब हो तो तन,मन,धन सब पर ग्रहण लग जाता है| धन, वैभव,ऐश्वर्य सभी कुछ शुक्र अच्छा हो तो ही मिलता है |
अतः शुक्र को बली रखने के लिए साबूदाने की खीर खाएं, पनीर खाएं, छेना तथा छेने की बनी मिठाइयां खायें, दूध फाड़कर उस पानी को पीने से भी शुक्र मजबूत होता है|

7.शनि :- हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अगर सफलता न मिल रहा हो, कमर से नीचे अगर कोई परेशानी हो,व्यवहारिक जीवन में कुछ पाना हो तो शनि मजबूत होना चाहिए|
शनि ग्रह को बल देने के लिए उड़द, राजमा खाएं ,चावल आदि में (लौंग) डालकर खाएं, राई का पानी पीएं शनि मजबूत होगा|

8.9राहु/केतु :- राहु शनि के समान है और केतु मंगल के समान अतः, शनि और मंगल की चीजें खानी चाहिए|

|| ज्योतिषीय विचार ||

सच्चाई क्या है ?स्वयं फैसला करें |
क्या शास्त्रों में कहीं भी काल सर्प का विवरण दिया है ?क्या मांगलिक कन्या का विवाह मांगलिक लड़के से ही होना आवश्यक है ?बेटे बेटी की उम्र बढ़ती जा रही है परंतु न व्यवसाय का चुनाव हुआ न विवाह ही हुआ? क्या ग्रहों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन पर पड़ता है?
[मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ?]
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पंडित जी ने जन्मपत्री तो अच्छी मिलाई थी फिर भी मेरा विवाह क्यों टूटा? क्यों कलह क्लेश रहता है? मेहनत तो बहुत करता हूं मगर फिर भी सफलता नहीं आती? आत्महत्या करने का मन क्यों करता है ?वो मेरे से हर बात में कमजोर है फिर भी सफल है और मैं असफल|
वैदिक मंत्रों एवं उपायों से उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान ,भविष्यफल व अन्य समस्याओं को जानने एवं व्यक्तिगत परामर्श,जन्मपत्री ,वर्षफल ,कुंडली मिलान,रत्न, यंत्र धारण व्यवसाय वास्तु आदि के विचार विमर्श हेतु सशुल्क संपर्क करें |
ज्योतिषीय परामर्श शुल्क कार्यालय पर प्रत्येक कुंडली ₹251
फोन पर परामर्श शुल्क₹501
होम विजिट करने पर ₹2100

प्रधान कार्यालय-N67/14 सौभाग्य धाम ज्योतिष केंद्र , अम्बा बाग, किशनगंज,दिल्ली-07

मो०नं० 8287 374774 ,88 517 46 668
acharyajaykant@gmail.com

ध्यातव्य बातें :-कृपया आने से पहले फोन पर समय निर्धारित कर लें|

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button