स्वास्थ्य

एमडीए राउंड 2024 के दौरान स्वीकृति एप के माध्यम से डेली कवरेज की होगी रिपोर्टिंग 

 – आरपीएमयू सभागार में जिला भर से आए स्वास्थ्य कर्मियों को स्वीकृति एप को ले दिया गया प्रशिक्षण 

 – स्वीकृति एप पर बीसीएम और डीसीएम के स्तर पर डेली कवरेज डाटा का होगा वेरिफिकेशन 

 मुंगेर- 

आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड के दौरान स्वीकृति एप के माध्यम से डेली कवरेज की रिपोर्टिंग की जाएगी। इस आशय  की जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह दी। उन्होंने बताया कि इस एप पर डेली कवरेज की रिपोर्टिंग करने से कवरेज डाटा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (आरपीएमयू) सभागार में राज्य स्तर पर पटना से स्वीकृति एप का प्रशिक्षण लेकर आए डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट (डीडीए) सुशील कुमार और डिस्ट्रिक्ट मोनेट्रिंग एंड  इवेल्यूशन (डीएमएंडई)ऑफिसर शशि कुमार के द्वारा विस्तार पूर्वक स्वीकृति एप के माध्यम से डेली कवरेज की रिपोर्टिंग करने के लिए बताया गया। इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीएस, डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव, फाइलेरिया कार्यालय से सुधांशु कुमार डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल स्वास्थ्य, पीसीआई, सीएफएआर के जिला प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।  स्वीकृति एप पर डेली कवरेज रिपोर्टिंग से गुणवत्ता में होगा सुधार : स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट सुशील कुमार और डीएमएंडई शशि कुमार ने बताया कि पिछले साल 20 सितंबर 2023 से मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय सहित कई जिलों में चलाए गए एमडीए राउंड के दौरान स्वीकृति एप के माध्यम से डेली रिपोर्टिंग की रिपोर्टिंग हुई थी। पटना में आयोजित स्वीकृति एप के प्रशिक्षण में बताया गया को उस दौरान काफी बेहतर परिणाम आया था। इससे एमडीए  डाटा कवरेज कि गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। इस एप के माध्यम से प्रतिदिन दवा की खपत संबंधी जानकारी भी मिलती है । उन्होंने बताया कि स्वीकृति एप पर बीसीएम और डीसीएम के स्तर पर डेली कवरेज डाटा का वेरिफिकेशन किया जायेगा। इस एप पर सुपरवाइजर का आईडी बनेगा। इस बार 14 के जगह 17 दिनों का होगा एमडीए राउंड : डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि इस बार एमडीए 14 दिनों के बजाय 17 दिनों का होगा और इसके शुरुआती 3 दिनों तक स्कूलों में बूथ लगाकर कर बच्चों, शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को संबंधित क्षेत्र कि आशा के द्वारा फाइलेरिया कि दवा खिलाई जाएगी। इसी तरह प्रखंड स्तर पर  प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सभी 17 दिनों तक बूथ लगाकर वहां आने सभी लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाई जाएगी। यहां स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा लोगों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बूथ पर और घर- घर जाकर दवा खिलाने के बाद रिपोर्टिंग का अलग-अलग फॉर्मेट है। बावजूद इसके दोनों का डेली कवरेज कि रिपोर्टिंग स्वीकृति एप पर करनी है। इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट लीड राजेश कुमार के द्वारा स्वीकृति एप से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं कि जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button