ब्रेकिंग न्यूज़

हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा ब्यावर

– रविवार को सम्पन्न हुआ श्री हनुमान कृपा महोत्सव 

  ब्यावर-

 रविवार को पूरा ब्यावर शहर भक्त शिरोमणि संकट मोचन हनुमान जी और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। अवसर था श्री सीमेंट परिसर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव का। हनुमान मंदिर में सवेरे प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी के दौरान भजन -कीर्तन करते हुए भक्तों की टोली ने ब्यावर को हनुमानमय- श्रीराममय कर दिया। प्रभात फेरी के बाद मंगला आरती हुई जिसमें भक्त शिरोमणि हनुमान जी के अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर शहरवासी भाव-विभोर हो गए। मंगला आरती के बाद के बाद श्रंगार आरती हुई, इस दौरान भक्तगण संकट मोचन हनुमानजी के श्रंगार स्वरूप को अपलक निहारते रहे। गौरतलब है कि पिछले 24 वर्षों से श्री सीमेंट की ओर से श्री संकट मोचन  हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन 1 फरवरी को शुरू हुआ था। महोत्सव के अंतिम दिन  शहरवासी और बाहर से आए श्रद्धालु भारी तादाद में दर्शनों के लिए पहुंचे।  भक्ति के माहौल में खेल-कूद के महत्व को भी दर्शाने के लिए यहां श्रीसीमेंट परिसर में ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। उत्तर पूजन और देवदर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने  रास गणेश मंंदिर के भी दर्शन किए।  रविवार को संध्या आरती के बाद संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसका भरपूर आनंद  शहरवासियों और बाहर से आए लोगो ने उठाया।    

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button