कारपोरेट जगतदेशब्रेकिंग न्यूज़

सीसीआई ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड, आईआईएचएल बीएफएसआई (इंडिया) लिमिटेड और आसिया एंटरप्राइजेज एलएलपी द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड में नियंत्रण के अधिग्रहण को स्वीकृति दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड, आईआईएचएल बीएफएसआई (इंडिया) लिमिटेड और आसिया एंटरप्राइजेज एलएलपी द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड में नियंत्रण/हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की है.

प्रस्तावित संयोजन इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल), आईआईएचएल बीएफएसआई (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएचएल बीएफएसआई), और आसिया एंटरप्राइजेज एलएलपी (आसिया) द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल/टारगेट) में शेयर हासिल करके नियंत्रण के अधिग्रहण से संबंधित है. आईआईएचएल, आईआईएचएल बीएफएसआई और आसिया को इसके बाद संयुक्त रूप से अधिग्रहणकर्ता के रूप में जाना जाएगा. टारगेट दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत शुरू की गई दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रहा है.

आईआईएचएल एक वैश्विक व्यापार लाइसेंस (श्रेणी 1) लाइसेंसधारी कंपनी है जो मॉरीशस गणराज्य में निगमित है और मॉरीशस के वित्तीय सेवा आयोग द्वारा नियंत्रित है. आईआईएचएल की मुख्य गतिविधि निवेश होल्डिंग है जिसके द्वारा आईआईएचएल विविध क्षेत्रों में फैली विभिन्न कंपनियों में शेयर रखती है. आईआईएचएल किसी भी उत्पाद का निर्माण, आपूर्ति, वितरण या बिक्री या कोई सेवा प्रदान नहीं करती.

आरसीएल, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (सीआईसी) – जमा राशियां स्‍वीकार या धारण नहीं करने वाली प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण (एनबीएफसी-सीआईसी-एनडी-एसआई) के रूप में पंजीकृत है. एक सीआईसी के रूप में , आरसीएल मुख्य रूप से एक होल्डिंग कंपनी है, जो अपनी अनुषंगियों, सहयोगियों और अन्य समूह कंपनियों में निवेश रखती है. आरसीएल की अनुषंगियां और सहयोगी वित्तीय सेवा क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायों में संलग्‍न हैं.

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में आएगा.

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्‍य सचिव को सम्‍मन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button