देश

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच One Day World Cup Final हाल ही में खेला गया था. बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैम्पियन बनी थी. 

इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है. वहीं डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह घर लौट गए हैं. आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें.

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद डेविड वॉर्नर अपने घर लौटेंगे. वॉर्नर की जगह 24 साल के आरोन हार्डी को स्क्वॉड से जोड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें – भारत में चुनावी परिदृश्य और वैश्विक घटनाक्रम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button