आंतकी धमकी के बाद बढ़ी IGI Airport की सुरक्षा

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. बता दें कि यहाँ आगमन वाले हिस्से में आगंतुकों के लिए उपलब्ध प्रवेश पास की सुविधा को स्थगित कर दिया गया है. इस पास की सुविधा के लिए 100 रुपये का शुल्क प्रति व्यक्ति लिया जाता था.
इसके एवज में आगंतुक करीब तीन घंटे तक आगमन वाले हिस्से में आने वाले यात्री को लेने के लिए एक निश्चित हिस्से तक पहुंच पाते थे. फिलहाल यह रोक 30 नवंबर तक के लिए लगाई गई है. ऐसा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के निर्देश पर किया गया है. यह निर्देश दिल्ली के साथ पंजाब के एयरपोर्ट के लिए भी जारी किए गए हैं.
बता दें कि खालिस्तान समर्थित आतंकी ने हाल ही में एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी थी. उधर आतंकी द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस व सीआइएसएफ ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें – ED के समन के बाद केजरीवाल ने की विधायकों के साथ बैठक