देश

सरकार ने फरवरी 2023 में हासिल किया 1,49,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व

भारत सरकार ने फरवरी 2023 के दौरान 1,49,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व हासिल किया है। सरकार द्वारा कुल संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये , एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये है, आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये और उपकर 11,931 करोड़ रुपये है।

भारत सरकार ने फरवरी 2023 के दौरान 1,49,577 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व हासिल किया है। सरकार द्वारा कुल संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये , एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये है, आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये और उपकर 11,931 करोड़ रुपये है।

बता दें कि इस दौरान सरकार द्वारा आईजीएसटी से सीजीएसटी में 34,770 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,054 करोड़ रुपये का नियमित निपटान किया गया है।

इसके बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 62,432 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी के लिए 63,969 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा, केंद्र ने जून 2022 के महीने के लिए 16,982 करोड़ रुपये का शेष जीएसटी मुआवजा भी जारी किया था और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 16,524 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिन्होंने पिछली अवधि के लिए एजी प्रमाणित आंकड़े भेजे थे।

फरवरी, 2023 के महीने के दौरान राजस्व पिछले वर्ष के समान महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है जो कि 1,33,026 करोड़ रुपये था। महीने के दौरान, वस्तुओं के आयात से राजस्व 6 प्रतिशत से अधिक तथा घरेलू कारोबार (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के समान महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक रहा है।

यह भी पढ़ें – पीएम-किसान योजना का 13वाँ किस्त जारी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button