देश

पीएम-किसान योजना का 13वाँ किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बीते दिन अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के 13वें किस्त को जारी कर दिया। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत देश के 8 करोड़ से भी अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा 16,800 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बीते दिन अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के 13वें किस्त को जारी कर दिया। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत देश के 8 करोड़ से भी अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा 16,800 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है।

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस अवसर पर उन्होंने देश के किसानों को यह सौगात दी।

इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बेलगावी से पूरे हिंदुस्तान को बड़ी सौगात मिली है। देश के किसानों को आज यहां से पीएम-किसान की एक और किस्त भेजी गई है। बस एक क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16 हजार करोड़ रु. से अधिक पहुंचे हैं, इतनी बड़ी रकम पलभर में ट्रांसफर हुई, कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट-कमीशन नहीं, कोई करप्शन नहीं, ये मोदी की सरकार है, पाई-पाई आपकी है, आपके लिए है।

उन्होंने कहा कि देश में 80-85% छोटे किसान हैं, अब यही छोटे किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। इन छोटे किसानों के खातों में अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रु. जमा किए जा चुके है, इसमें भी 50 हजार करोड़ रु. से ज्यादा पैसे किसानी करने वाली हमारी माता-बहनों के खाते में जमा हुए हैं।

यह भी पढ़ें – 2023-24 में आर्थिक विकास दर 6.0 से 6.8% अनुमानित

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button