स्वास्थ्य

57 केंद्रों पर हजारों महिलाओं को पड़े कोरोना के टीके

सोमवार को टीकाकरण अभियान रहा महिलाओं के नाम
38 केंद्रों पर पहले की तरह चलता रहा टीकाकरण अभियान

भागलपुर-

जिले में टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार का दिन पूरी तरह से महिलाओं के नाम रहा. महिला दिवस होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने खास तैयारी कर रखी थी. 45 से 59 साल की सभी बीमार और 60 से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं के टीकाकरण के लिए जिले में अलग से 57 केंद्र बनाए थे, जहां कि हजारों महिलाओं को कोरोना का टीका दिया गया. इसके अलावा जिले के 18 अस्पतालों के 38 केंद्रों पर पहले की तरह बीमारों, बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका देने की व्यवस्था थी. इस तरह से जिले में 18 अस्पतालों पर बने कुल 95 टीका केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी.

स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को भी पड़ा टीका:
सबसे ज्यादा बिहपुर सीएचसी में 8 केंद्र बनाए गए थे जबकि रेफरल अस्पताल नाथनगर और सुल्तानगंज में 7-7, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल कहलगांव, नवगछिया और पीएससी सन्हौला में 6-6 केंद्र बनाए गए थे. वहीं रेफरल अस्पताल पीरपैंती, सीएचसी शाहकुंड, गोपालपुर, इस्माइलपुर, खरीक व गोराडीह में 5-5 केंद्र बनाए गए थे. जबकि जगदीशपुर सीएचसी और नारायणपुर पीएचसी में तीन-तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. मायागंज अस्पताल में पहले की तरह स्वास्थ्यकर्मियों, बीमारों और बुजुर्गों बुजुर्गों के लिए टीका का पहला और बूस्टर डोज की व्यवस्था थी.

महिलाओं के लिए की गई थी खास व्यवस्था:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि महिला दिवस पर महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, बीमारों और बुजुर्गों को कोरोना का टीका देने के लिए पहले की ही तरह व्यवस्था थी. उन लोगों को टीका का पहला या फिर बूस्टर डोज भी दिया गया| महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई थी, लेकिन पहले से चल रहे अभियान को लेकर भी बेहतर तैयारी थी.

वरीय अधिकारियों ने संभाली कमान:
जिले की महिलाओं को टीकाकरण में कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाली. अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग अधिकारी निगरानी करते देखे गए, ताकि अभियान में किसी तरह की समस्या नहीं आए| प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ ने पीएचसी गोराडीह, एसीएमओ डॉ बीके विद्यार्थी ने पीएचसी नारायणपुर, डीआईओ डॉ मनोज कुमार चौधरी ने सीएचसी सबौर व सभी शहरी पीएचसी और डीके पटेल ने पीएचसी रंगरा की कमान संभाली थी. इसके अलावा डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया और यूएनडीपी के अधिकारी भी टीकाकरण केंद्रों की निगरानी कर रहे थे.

टीका पड़ने के बाद 30 मिनट तक की गई निगरानी:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि टीका पड़ने के बाद सभी की 30 मिनट तक निगरानी की गई. निगरानी के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम हर केंद्रों पर तैनात थी. 30 मिनट तक किसी को कोई परेशानी नहीं आने के बाद घर जाने दिया गया. साथ ही जिसे कोरोना टीका का पहला डोज पड़ा, उसे बूस्टर डोज की तारीख भी बता दी गई.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button