स्वास्थ्य

भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर एमडीए अभियान का हुआ शुभारंभ 

 – जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर अभियान का किया पर्यवेक्षण 

– 14 दिनों तक जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान 

– स्वास्थ्य टीम द्वारा सामने में लोगों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा

  भागलपुर- 

 शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर एमडीए अभियान का शुभारंभ हुआ, जो 14 दिनों तक लगातार चलेगा। इस दौरान अभियान के लिए गठित स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर खुद के सामने में लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा का सेवन कराया जाएगा और फाइलेरिया के कारण, लक्षण और इससे बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही इस अभियान का उद्देश्य और दवाई का सेवन से होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सके और अधिकाधिक लोग दवाई का सेवन के लिए आगे आ सके।  – जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर अभियान का किया पर्यवेक्षण :  अभियान को हर हाल में सफल बनाने एवं अभियान की रफ्तार को गति देने के लिए पहले दिन डीभीबीडीसीओ डाॅ. दीनानाथ के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर अभियान का पर्यवेक्षण किया एवं अभियान में जुटी स्वास्थ्य टीम आवश्यक जानकारी ली। जिसके बाद स्वास्थ्य टीम को आवश्यक और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं, टीम शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सबौर, गोपालपुर, रंगरा समेत अन्य कई प्रखंडों का भ्रमण किया। जहाँ संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम सहित स्वास्थ्य टीम से अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। इस टीम में डीभीबीडीसीओ के साथ भीडीसीओ रविकांत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के डिविजनल लीड अभिषेक कुमार सिंह, पीसीआई से अनंत पांडेय आदि मौजूद थे।  – फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाई का सेवन जरूरी, स्वास्थ्य टीम के सामने खाएं दवा :  डीभीबीडीसीओ डाॅ. दीनानाथ ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाई का सेवन बेहद जरूरी है और यही इस बीमारी से बचाव का सबसे बेहतर और एकमात्र विकल्प है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि सभी लोग निश्चित रूप से दवाई का सेवन करें और दूसरों को भी जागरूक और प्रेरित करें। आपका यह छोटा सा प्रयास आपके साथ-साथ आपके परिवार और समाज को भी फाइलेरिया जैसी विकृत बीमारी से बचाव के लिए काफी कारगर साबित होगा। दवा सेवन के दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि भूखे पेट किसी भी कीमत पर दवा नहीं खाना है और हर हाल में स्वास्थ्य टीम के सामने ही दवा का सेवन करना है। वहीं, उन्होंने बताया कि सामने में ही दवाई का सेवन कराना सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को भी निर्देशित किया जा चुका है। किन्तु, आमजन भी इस बात ख्याल रखें और स्वास्थ्य टीम को सहयोग करें।  – 14 दिनों तक जिले भर में चलेगा सघन एमडीए अभियान :  भीडीसीओ रविकांत कुमार ने बताया कि शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में घर-घर एमडीए अभियान का शुभारंभ हो गया, जो 14 दिनों तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को दवाई का सेवन कराई जाएगी। साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि एक भी व्यक्ति दवाई का सेवन से वंचित नहीं रहे। इसके स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर दवाई का सेवन कराया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button