स्वास्थ्य

टीबी उन्मूलन के लिए टीबी चैंपियंस का कार्य सराहनीय- डॉ. बाल कृष्ण मिश्र

 • टीबी मुक्त वाहिनी की राज्यस्तरीय बैठक का हुआ आयोजन 

 • राज्य के 23 जिलों में 789 टीबी चैंपियंस कार्यरत  • 14 जिलों के टीबी चैंपियंस हुए बैठक में शामिल 

  पटना-

 “टीबी से जंग जीत चुके टीबी सर्वाइवरस उन लोगों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह योग्य हैं जिन्हें टीबी है, और टीबी से जुड़े कई पहलुओं की एडवोकेसी यानी पैरवी करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं. हम टीबी सर्वाइवरस और चैंपियंस को आगे लाने और बिहार के टीबी उन्मूलन प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, इन्होंने सराहनीय कार्य किया है”, उक्त बातें मुख्य अतिथि, अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा डॉ. बाल कृष्ण मिश्र ने टीबी मुक्त वाहिनी की दो दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक के समापन में अपने संबोधन में कही. बैठक का आयोजन राज्य टीबी सेल और टीबी मुक्त वाहिनी बिहार के टीबी सर्वाइवरस के समर्थन से पटना के एक निजी होटल में किया गया.टीबी चैंपियंस की होगी हर संभव मदद-  डॉ. बी.के.मिश्र डॉ. मिश्र ने बताया कि टीबी मुक्त वाहिनी के सदस्यों को टीबी उन्मूलन लक्ष्यों की दिशा में अपने प्रयासों को निडरता से आगे बढ़ाने और टीबी से प्रभावित समुदाय के लिए बेहतर सेवाओं की एडवोकेसी करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि यक्ष्मा विभाग टीबी चैंपियंस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों का संज्ञान लेता है और क्षेत्र में कार्य के दौरान उन्हें आ रही दिक्कतों का निपटारा करने के लिए प्रयासरत है. सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग टीबी उन्मूलन को लक्ष्य अनुसार 2025 तक ख़त्म करने हेतु संकल्पित है.टीबी चैंपियंस ने 7431 लोगों को किया जागरूक:टीबी मुक्त वाहिनी, बिहार के सचिव सुधेश्वर सिंह ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में 14 जिलों यथा पटना, भोजपुर, नालंदा, सुपौल, जमुई, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, गया, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर एवं गोपालगंज जिले से 2-2 टीबी चैंपियंस शामिल हुए. उन्होंने बताया जुलाई से दिसंबर, 2023 में टीबी चैंपियंस ने 23 जिलों में कुल 237 मीटिंग की और 7431 लोगों को जागरूक किया. इस अवधि में उन्होंने 1122 टीबी मरीजों को उपचार प्राप्त करना में अपना सहयोग दिया एवं 118 टीबी मरीजों की खोज की. बैठक में टीबी ट्रीटमेंट सपोर्टर एवं इन्फ़ोर्मेंट को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के बारे में जानकारी दी गयी एवं निक्षय पोर्टल पर अपना आवेदन दर्ज करने के तरीकों के बारे में उन्मुखीकरण किया गया. बैठक में अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा डॉ. बाल कृष्ण मिश्र, टीबी मुक्त वाहिनी, बिहार के सचिव सुधेश्वर सिंह, स्टेट टीबी सेल के अधिकारी, सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि सहित टीबी चैंपियंस मौजूद रहे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button