देश

सरकार को मिल सकता है सहारा का फंड

बीते दिनों ‘सहारा श्री’ के नाम से मशहूर सुब्रतो राय की 75 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी. अब भारत सरकार सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट के अनक्लेम्ड फंड को कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में ट्रांसफर करने पर विचार कर रही है. 

बताया जा रहा है कि इसमें बाद में दावा करने वाले निवेशकों को रिफंड का प्रावधान होगा. बता दें कि रिफंड अकाउंट स्थापित होने के बाद से पिछले 11 वर्षों में मुश्किल से ही कोई दावेदार सामने आया है. 

ऐसे में फंड का इस्तेमाल जन कल्याण के लिए भी किया जा सकता है. बता दें कि बीते दिनों सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ का भी शुभारंभ किया गया था. शुरुआत 5 हजार करोड़ रुपए से की गई थी.

सुब्रत रॉय पर उनकी दो कंपनियों में नियमों के खिलाफ लोगों से पैसे निवेश करवाने का आरोप लगा था. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. दो साल तक तिहाड़ जेल में रहे और 2016 से वो पैरोल पर जेल से बाहर थे. 28 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने को कहा था. तब से लेकर आज तक यह केस चल रहा है.

यह भी पढ़ें – इंडो डच कोऑपरेशन इन हॉर्टिकल्चर नीदरलैंड के प्रतिनिधमंडल ओर्गीन फार्मस का एक दिवसीय भ्रमण

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button