विविध

दिवंगत नेत्रदानी स्वर्गीय श्रीमती सुनीता गुप्ता की प्रथम पुण्य तिथि पर रिकार्ड एतिहासिक 125 यूनिट हुआ रक्त संग्रहण

समाज की मणिकर्णिका नेत्रदानी स्व. सुनीता गुप्ता धर्मपत्नी राधेश्याम गुप्ता (बौबस परिवार) की प्रथम पुण्यतिथि पर 125 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

मेड़तवाल नवयुवक संघ एवं महिला मंडल की अनूठी पहल

समाज के 300 से ज्यादा परिवारों से किया ऑनलाइन घर घर जाकर संपर्क

थेलेसिमिया, ल्‍यूकिमिया एवं हीमोफिलिया के मरीजों के लिए किया संग्रहण

युवा,युवती,महिलाएं,पुरुष विवाहित जोड़ों ने किया बढ़चढ़क रक्तदान

कोटा-

गायत्री शक्तिपीठ के सामने मेडतवाल छात्रावास विज्ञान नगर कोटा में मेड़तवाल नवयुवक संघ एवं महिला मंडल के सहयोग से रक्तदान महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें युवा,युवती,महिलाएं,पुरुष विवाहित जोड़ों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम समन्वयक गुंजन गुप्ता एवं नवयुवक संघ उपाध्यक्ष डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की रक्तदान महोत्सव की आधारशिला पहली बार समाज की नेत्रदानी स्व.श्रीमती सुनीता गुप्ता धर्मपत्नी राधेश्याम गुप्ता प्रारम्भ से ही रक्तदान मे सक्रिय थी और नेत्रदान का संकल्प भी उनके असमय चले जाने पर पति द्वारा पूरा करवाया गया था .सुनीता गुप्ता ने मृत्यु के अंतिम क्षणों के कुछ महीनों पूर्व ही पिछले कोरोना काल में रक्तदान किया था .आज जब अचानक उनकी प्रथम पुण्यतिथि रक्तदान के आयोजन ने एक सामाजिक सरोकार का संदेश दिया.महिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ,शोभा गुप्ता,प्रीति गाँधी ने बताया की सुनीता गुप्ता की पुण्यतिथि एक तरह से सेंकड़ों थेलेसिमिया, ल्‍यूकिमिया एवं हीमोफिलिया के मरीजों को 125 यूनिट रक्त दान के द्वारा नव रोशनी नव जीवन दे गई. आगे समिति अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं उनके परिवार जनों ने मुख्य सहयोग कर्ता महिला मंडल एवं नवयुवक संघ का आभार व्यक्त किया जिनमे मुख्यतः शारदा,शोभा गुप्ता,प्रीति गाँधी,स्वाति,अनिता,रेखा गुप्ता,शुचि भंडारी,पंकज मेड़तवाल,शुभम गुप्ता,रवि गुप्ता,चेतन गुप्ता,उमेश गुप्ता,शैलेन्द्र गुप्ता,संजय बिरला,गोविंद गुप्ता ,गोपाल गुप्ता आदि सभी नवयुवकों वरिष्ठजनों महिला मंडल सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दोरान समाज जनों को प्रोत्साहित करने और हौसला बढ़ाने हेतु आमंत्रित अतिथियों के रूप मे श्री संदीप शर्मा विधायक दक्षिण,श्रीमती राखी गौतम,विकास शर्मा ,भाजपा चिकित्सकीय प्रकोष्ठ से डा.आर.बी. गुप्ता,डा.विनीता गुप्ता,निर्मल गुप्ता,वेश्य कोटा इकाई अध्यक्ष दिनेश विजय समाज जनों में वरिष्ठ समाज सेवी मदनलाल दलाल ,प्रकाश चद गुप्ता,कमला दलाल,महिला मंडल राष्ट्रीय महामंत्री मंजू गुप्ता ,रक्तदान एम्बेसेडर भुवनेश् गुप्ता ,बेटी बचाओ बेटी पडाऔ ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. हेमलता गाँधी,विश्व युवा संघठन संयुक्त निदेशक डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ,आइरन मेन मृगश गुप्ता आदि कई गणमान्य व्यक्ती उपस्थित रहे.ब्लड संग्रहण में एमबीएस सरकारी हॉस्पिटल ब्लड बेंक एवं अपना ब्लड बेंक सहयोगी रहे ,संस्था के अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र गिफ्टसे सभी को सम्मानित किया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button