11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिल चुका है ‘जल जीवन मिशन’ का लाभ, PM Modi ने की तारीफ
आज भारत अपना 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आजादी के दशकों बाद भी, देशवासियों के लिए पीने लायक स्वच्छ पानी एक सपना ही था, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश के 11 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के पानी का कनेक्शन पहुँच चुका है।

आज भारत अपना 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। आजादी के दशकों बाद भी, देशवासियों के लिए पीने लायक स्वच्छ पानी एक सपना ही था, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश के 11 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के पानी का कनेक्शन पहुँच चुका है।
भारत को यह उपलब्धि ‘हर घर जल’ मिशन के अंतर्गत हासिल हुई है और बीते कुछ वर्षों के दौरान कई मूलभूत चुनौतियों के बावजूद देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हर गाँव में नल का पानी सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2019 को ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की गई थी। इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक देश के हर ग्रामीण परिवार को नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
2019 में मिशन की शुरुआत होने के समय, 19.35 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3.23 करोड़ (16.72 प्रतिशत) परिवारों के पास नल का पानी उपलब्ध था। लेकिन आज की तारीख में, जीवन बदलने वाले मिशन ने लगभग तीन वर्षों की छोटी अवधि में, 11 करोड़ (56.84%) से ज्यादा ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के पानी की आपूर्ति की है।
इस उपलब्धि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को ‘हर घर जल’ सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर हुए कार्य का संकेत। इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों और इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को बधाई।“
वहीं, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि 11 करोड़ घरों को अब स्वास्थ्य और सेहत का आश्वासन दिया गया है और जीवन का यह अमृत उनके दरवाजे तक पहुंच रहा है। 2019 में केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल का पानी उपलब्ध था। लेकिन आज केवल 3 वर्षों में ही 11 करोड़ (56.84%) से ज्यादा ग्रामीण परिवारों के घरों में नल के पानी की आपूर्ति की जा रही है
भारत के 123 जिले और 1.53 लाख से ज्यादा गांवों में अब ‘हर घर जल’ हैं।