देश

*पत्रकार फैमिली ने देखा मैजिक शो, जादूगर के कारनामे देख हैरान रह गए सब*

▪️ *धीरेन्द्र शास्त्री पर भी लगाए आरोप +*
कोटा में एक साथ पत्रकार परिवारों ने देखा जादूगर सिकंदर का मैजिक शो

*• शो में जादूगर सिकंदर का कर्मवीर और ‘कला रत्न’ से सम्मान*
*• मीडिया हाउस ने सौंपा ‘कर्मशील’ पुरस्कार*
*• पत्रकार मदन भारती को भी किया सम्मानित*

कोटा-

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा कमेटी की ओर से मीडिया हाउस के सहयोग से पत्रकार परिवारों के लिए सोमवार को शहर में सुपर स्टार मैजिक शो का निशुल्क आयोजन किया गया। एसोसिएशन द्वारा आयोजन शहर के नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा हॉल में हुआ जिसमें दोपहर 1 से 4 बजे तक पत्रकार परिवारों, बच्चों और सदस्यों को जादुई शो दिखाया गया। कार्यक्रम निशुल्क रहा, जिसमें मीडियाकर्मी व उनके परिजन, बच्चे शामिल रहे।

कार्यक्रम संचालक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमिश्नर दिनेश कनौजिया और वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक संपादक राजस्थान पत्रकार संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आइमा कोटा कमेटी श्रीमती सुनीता कंवर ने कि। जिला मीडिया कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कंवर ने बताया कि कार्यक्रम नव वर्ष के उपलक्ष एवं तनाव मिटाओ अभियान के तहत रखा गया जिसमें समस्त जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार व उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम मीडिया हाउस राजस्थान के सौजन्य से आयोजित किया गया। पूरा शो हाउसफुल रहा। कार्यक्रम में जादूगर सिकंदर के हैरतअंगेज कारनामे देखकर देखने वाले भी हैरान ही गए। जादू आश्चर्यचकित करने वाले था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला जज प्रवीण वर्मा ने जादूगर सिकंदर के कलाकारों की सराहना की। रेलवे पुलिस कमिश्नर दिनेश कनौजिया जादूगर सिकंदर के हौसले को सलाम किया और उन्हें जांबाजी की शाबाशी दी।

कार्यक्रम में मीडिया हाउस द्वारा जादूगर सिकंदर को ‘कला रत्न’ सेवा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। कोटा मीडिया कमेटी व अतिथियों द्वारा मैजिशियन सिकंदर को कर्मशील सेवा सम्मान-2023 से नवाजा गया। इस अवसर पर लेखन व कला प्रकाशन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए वरिष्ठ पत्रकार मदन भारती को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिकंदर ने 50 प्रकार के मैजिक दिखाएं। शो के दौरान दर्शक दीर्घा से लगातार तालियां गूंजती रही।

कार्यक्रम में मीडिया हाउस, प्रेस क्लब, आई एफ डब्ल्यू जे यू, जार, पत्रकार प्रेस परिषद, पत्रकार वेलफेयर सोसायटी और एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स ऑफ इंडिया सहित समाचार पत्र, टीवी चैनल और स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक सदस्य व परिवार मौजूद रहे। स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन से जुड़े सदस्य और डिजिटल मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। संपादक, प्रतिनिधि, कैमरामैन सहित बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के साथ पत्रकारों ने इस मनोरंजन कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर यज्ञदत्त हाड़ा प्रधान संचालक अखिल भारतीय गायत्री कौशिक परिवार बोरखेड़ा, एडवोकेट भुवनेश शर्मा, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के जिलाध्यक्ष चतुर्भुज खींची व जयपुर से विशेष आमंत्रित कोटा के युवा मेनेजमेंट विश्लेषक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी सहित एसोसिएशन सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद मीडिया संगठनों द्वारा भी जादूगर सिकंदर का सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजन व व्यवस्था को लेकर मीडिया जगत के सदस्य एवं परिवारों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं आयोजकों का धन्यवाद आभार भी व्यक्त किया।

*प्राचीनतम कला है जादू, संरक्षण की जरूरत: जादूगर सिकंदर*
जादूगर सिकंदर के प्रेस अधिकारी मदन भारती ने बताया कि मीडिया फैमिली मैजिक शो के पश्चात प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जादूगर सिकंदर ने कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है। जिसे आज संरक्षण की जरूरत है। अब तक अनेक अवार्ड्स और पुरस्कारों से सम्मानित उन्नाव, उत्तर प्रदेश के निवासी जादूगर सिकंदर ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्देश्य है‌।

*चमत्कार के नाम पर लोगों को गुमराह करना बंद करें बागेश्वर धाम के बाबा*
तर्कशील श्याम मानव को सपोर्ट करते हुए जादूगर सिकंदर बोले, मैं भी इनाम दूँगा यदि धीरेन्द्र शास्त्री जैसे लोग चमत्कार कर दिखाए। चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास का खुला खेल चल रहा है। बागेश्वर बाबा के नाम से लोगों को गुमराह कर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है।

*कोटा में पहली बार लेकर आए हैरत अंगेज कारनामे*
उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए नए करतब प्रस्तुत कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए। इस बार अनेक नए करतब लेकर वो यहां आए हैं। करोडों वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुके डायनासोर को मंच पर प्रकट कर दर्शकों को रोमांचित करना, लड़की को टुकड़ों मे काट कर जोड़ना, जिंदा लड़की के शरीर को दो टुकड़ा कर देना, शीशे की दीवार से लड़की को पार कर देना आदि अनेक ऐसे करतब हैं। ये कोटा मे पहली बार दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोटा बहुत ही सुंदर शहर है। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

*मैजिक शो के माध्यम से दे रहे सामाजिक संदेश*
मैजिक शो के दौरान जहाँ हैरत अंगेज और आश्चर्यजनक कारनामे प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वहीं बेटी बचाओ, नशा विरोध जैसे सामाजिक संदेश भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय धुनों पर देशभक्ति रंग भी घोला जा रहा है।

*आखिरी कुछ दिन और चलेगा शो*
उन्होंने शो के बारे में बताया कि यहां अब आखिरी कुछ दिनों का प्रोग्राम रह गया है। रोज़ाना 2 शो 3:30 बज़े और शाम 6:30 बज़े से शुरू होता है। रविवार और अवकाश के दिन एक अतिरिक्त शो 1 बजे से भी होता है। जबकि स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित हो रहे हैं। हर शो दो घंटे का होता है। जिसमें रहस्य रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामे शामिल होते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान शो के संयोजक राजकुमार सिरोंठा, प्रबंधक सुरेश कुमार, निर्देशक विश्वजीत दास और पीआरओ, मदन भारती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल समापन पर जिला मीडिया प्रभारी रवि सांवरिया ने सभी अतिथियों, पत्रकारों, मीडिया संगठन और जादूगर सिकंदर प्रबंधन कमेटी का आभार अभिनंदन व्यक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button