नगरवासियों से फाइलेरिया की दवा खाने के लिए भी अपील करेगी नगर निगम की कचरा उठाव गाड़ी

– मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में कचरा उठाव गाड़ी में ऑडियो क्लिप बजाकर लोगों को एमडीए कार्यक्रम के प्रति किया जाएगा जागरूक
– राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोगी पीसीआई और सीफार की अपील पर नगर आयुक्त ने लिया निर्णय
मुंगेर, 25 जनवरी-
‘ गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल ” की अपील के साथ- साथ नगर वासियों से फाइलेरिया की दवा खाने के लिए भी अपील करेगा कचरा उठाव गाड़ी । आगामी 10 फरवरी से मुंगेर सहित राज्य के कुल 24 जिलों में शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में कचरा उठाव गाड़ी में ऑडियो क्लिप बजाकर लोगों को एमडीए कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस आशय का निर्णय मुंगेर नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोगी पीसीआई के डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कॉर्डिनेटर मिथिलेश कुमार और सीफार के डिविजन कॉर्डिनेटर जय प्रकाश कुमार की अपील पर लिया है। इसको ले मुंगेर नगर निगम के नगर प्रबंधक अरविंद कुमार और अवध किशोर को अपने नेतृत्व में सभी आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। नगर वासियों से अपील करते हुए नजर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि भारत में फाइलेरिया या हाथीपांव की वजह से बहुत सारे लोग स्थाई रूप से दिव्यांग हो जाते हैं। लोगों को हाथी पांव के साथ आजीवन दिव्यांग की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह बीमारी मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा साल में कम से एक बार मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि एमडीए कार्यक्रम के दौरान लगातार पांच वर्षों तक फाइलेरिया से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा खा ली जाए तो फाइलेरिया से संक्रमित होने का खतरा काफी हद तक नहीं होता है।
पीसीआई के द्वारा बहुत ही जल्द सभी कचरा उठाव गाड़ी के लिए उपलब्ध करायी जाएगी ऑडियो क्लिप :
पीसीआई के डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कॉर्डिनेटर (डीएमसी) मिथिलेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन और एमडीए कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक और फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित करने वाले पीसीआई के द्वारा तैयार ऑडियो क्लिप बहुत ही जल्द नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्ड में जाने वाले कचरा उठाव गाड़ी को उपलब्ध करा दी जाएगी ।