स्वास्थ्य

कोविड-19 मेगा टीकाकरण पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

– प्रातः 7:00 बजे से टीकाकरण की होगी शुरुआत
– टीके से वंचित और प्रवासी कर्मियों को टीका लेने की जिलाधिकारी ने की अपील

लखीसराय, 26 अक्टूबर

जिलास्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सर्वे के अनुसार टीके से वंचित लाभार्थियों एवं प्रवासी कर्मियों को कोरोना रोधी टीके लगाने के लक्ष्य के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया । इसके लिए सीफार एवं केयर इंडिया के सहयोग से कार्यशाला किये जाने के लिए डेवलपमेंट पार्टनर की सराहना की | उन्होंने कहा राज्य सरकार के निर्धारित 6 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है लेकिन इसबार आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं जीविका दीदियों को घर-घर जाकर लाभार्थियों को उत्प्रेरित कर लाभार्थियों को सेशन साइट तक लाने के लिए निदेशित किया | 18 वर्ष से ऊपर 84 दिनों से अधिक प्रथम डोज लेने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज के लिए शिक्षकों के द्वारा प्रेरित किये जाने को प्रमुखता से रखा | यहाँ तक कि असमर्थ व दिव्यान्गों को टीकाकरण स्थल पर लाने की विशेष व्यवस्था की गयी है | आगे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को इंगित करते हुए बचे हुए वैक्सीन को कहाँ सदुपयोग करने हैं इसके लिए अद्यतन जानकारी रखने के निर्देश दिए |

दीपावली एवं छठपर्व में कोविड-19 टीकाकरण की विशेष व्यवस्था :

जिलाधिकारी ने आगामी दीपावली एवं छठ पर्व में कोविड-19 के टीके लगाने के बारे में योजना को सभी के समस्त रखा | जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर के चिह्नित लाभार्थियों को जो किसी कारणवश टीका नहीं लिया हो उसे तत्काल टीकाकृत करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों को तैयारी करने के लिए कहा |
वहीं सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने प्रत्येक टीकाकरण स्थल की निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए विभागीय समन्वय के महत्व को बताया । जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास परियोजना तथा जीविका सभी के समग्र प्रयास से ही लक्ष्य के पाने के बारे में बताया |
इसी क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने कहा सभी वैक्सीनेटर और वेरिफायर को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा चुका है | उक्त मेगा टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए 28 अक्टूबर को मीडिया बंधुओं को व्यापक कवरेज के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया |

जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद खालिद हुसैन ने टीके के वायल की उपलब्धता को सुनिश्चित करा लेने की जानकारी को साझा किया तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को सर्वे लिस्ट साथ रखने के बारे में बताया। उन्होंने प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधकों एवं सामुदायिक उत्प्रेरकों को अभियान की मॉनिटरिंग के नेतृत्व की जिम्मेदारी के सन्देश दिए |

केयर इंडिया के डीटीएल नावेद उर रहमान ने अभियान के प्रचार प्रसार के लिए माइक्रो प्लान व सिस्टेमेटिक योजना के अनुसार घर-घर एसएमएस, माईकिंग एवं वन टू वन प्रचार के बारे में बताया |

इसके बाद डॉ. रुचिका , विश्व स्वास्थ्य संगठन की एस.एम.ओ-आर.आर.टी ने टीकाकृत लाभार्थियों द्वारा अन्य लोगों को जागरूक करने और संभावित तीसरे लहर से बचने के बारे में चर्चा की। यूनिसेफ से नैयर उल आजम ने टीकाकरण स्थल पर आपातकाल सम्बंधित व्यवस्था के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

अंत में जिलाधिकारी ने कार्यशाला के धन्यवाद् ज्ञापन सत्र में सभी से कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन करने के सन्देश के साथ समापन किया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button