शिक्षा

लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

बीपीएससी ने अपनी आधिाकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया जा रहा है।

लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं बिहार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार सरकार (Bihar Govt) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है। इस भर्ती परीक्षा की डीटेल यहां दी जा रही है।

बीपीएससी ने अपनी आधिाकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया जा रहा है।

तारीखें
बीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 28 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 अक्टूबर 2020
बीपीएससी 66वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा की तारीख – 27 दिसंबर 2020

पदों की जानकारी
बीपीएससी द्वारा इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 562 पद भरे जाएंगे। जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, वे हैं –
पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP), जेल सुपरिटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिश्नर, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर, रिवेन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर व अन्य।

कौन कर सकता है आवेदन
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में तीन साल का ग्रेजुशन पूरा किया हो, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी आप दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन
रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की भर्ती प्रक्रिया के जरिए होगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और फिर दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button