राज्य

कोविड 19 से बच्चों, बुढ़ों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर

कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से दिये आवश्यक निर्देश

 

 

लखीसराय, 20 जून:

राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोविड 19 के तहत होम क्वारेंटीन में आवासितों के परिवार में गंभीर रूप से बीमार, वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाओं की विशेष मॉनिटरिंग करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वारेंटिन में हैं, के परिवार के गंभीर रूप से बीमार, वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर उनके फॉलोअप किया जाये. ऐसे व्यक्तियों में कोविड 19 के संक्रमण की संभावना अधिक होने के कारण उनकी विशेष रूप से मॉनिटरिंग किये जाने की जरूरत पर बल दिया है.

 

ज़िला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मोहम्मद खालिद ने बताय इसके साथ ही  प्रतिदिन चिन्हित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी फॉलोअप, दूरभाष व मोबाइल फोन के माध्यम से किया जाना है. गंभीर रूप से बीमार वृद्ध व्यक्तियों, बीमार गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उचित चिकित्सीय सलाह टेली मेडिसिन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए 801011213 पर फोन कर जानकारी देने के लिए उत्प्रेरित करने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया गया है.

 

 

 

इनके खास ख्याल रखने पर दिया है जोर:

स्वास्थ्य विभाग ने पांच साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, उच्च रक्त्चाप, मधुमेह एवं ह्रदय रोग के मरीजों में कोरोना संक्रमण की संभावना अत्यधिक बताते हुए इनके खास ख्याल रखने की जरूरत पर बल दिया है.

 

• घर में यदि किसी को खांसी, सर्दी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो उससे दूरी बनाकर रखें. मास्क जरूर पहनें.

 

• कोरोना के लक्षण दिखने पर अविलंब चिकित्सक से संपर्क कर जांच करायें.

 

• घर के बाहर फेस मास्क या मास्क, दुपट्टा, गमछा इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग करें.

 

• नियमित अंतराल पर साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धोयें. आवश्यकता पड़ने पर हाथों की सफाई के लिए 70 प्रतिशत अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें.

 

• सामाजिक दूरी का अनुपालन करें. अर्थात 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर रहें.

 

• चेहरे को छूने से बचें. क्योंकि मुंह, नाक एवं आंख के माध्यम से इसका संकमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.

 

• भीड़ भाड़ वाले जगहों व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह ना जायें. बाहर निकलने में सावधानी बरतें.

 

• घर में अन्य सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किये गये सामग्रियों जैसे मोबाइल, घड़ी, आदि का बिना सेनेटाइज किये उपयोग ना करें.

 

• घर में नियमित व्यायाम करें. बच्चों व गर्भवती सहित वृद्ध लोगों का खास ख्याल रखें.

 

• संतुलित आहार का सेवन करें.  शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों व पौष्टिक पदार्थों का सेवन करें.

 

• कोरोना से घबरायें नहीं. सावधानी बरतें और कोरोना से ठीक होकर आये व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करें.

 

गर्भवती व धात्री महिलाओं को रखना है ध्यान:

• चिकित्सीय सलाह पर दवा का सेवन करते रहें.

• संतुलित आहार और पौष्टिक आहार का सेवन करें .

• स्तनपान कराने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को साबुन से साफ करें.

• सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने शिशु से सुरक्षित दूरी बना करें तथा स्तनपान कराते समय अपने शरीर को शिशु के शरीर से सीधा स्पर्श न होने दें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button