राज्य

कोरोना के खिलाफ जंग में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं

कोरोना माई की पूजा का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल 

ऐसे वीडियो आपतक पहुंचे तो नहीं करें इनपर विश्वास
संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
कोरोना माई की पूजा का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
वैज्ञानिक कोरोना की दवा तैयार करने का कर रहे कोशिश
सोशल डिस्टेंसिंग व हाथों की नियमित सफाई है जरूरी
लखीसरास, 8 जून: कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. अफवाहों पर विश्वास कर संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जानेवाली सावधानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक है. संक्रमण के इस संकटकाल में राज्य के कई जिलों में व्हाट्सऐप व सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाओं को कोरोना माई की पूजा करते दिखाया गया है. ऐसी वीडियो का विश्वास कर कई जगहों से महिलाओं के कोरोना माई की पूजा करने की बातें भी सामने आ रही है. लेकिन हम सभी को यह समझना होगा कि यह पूरी तरह अंधभक्ति है और ऐसा कर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे वीडियो के जरिये लोगों की जिंदगी खतरे में डाला जा रहा है.
वैज्ञानिक सोच को नहीं करें नजरअंदाज:
वायरल वीडियो ने कोरोना से बेचैन समाज को अंधभक्ति की ओर धकेलने की पूरी कोशिश की है.  संक्रमण के संकटकाल में वैज्ञानिक सोच को नजरअंदाज किया जाना भविष्य में सब पर भारी पड़ेगा. कोरोना की दवा खोजने के लिए वैज्ञानिक पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की नियमित सफाई, मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज सहित गंभीर सर्दी खांसी पीड़ित लोगों से दूरी रखते हुए काम आदि पर ध्यान देने की जरूरत है. ध्यान रखें कोरोना के खिलाफ जंग में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है.
क्या है पूरा मामला:
वायरल हो रहे वीडियो में एक गाय के औरत के रूप में प्रकट होने और उसे खुद के कोरोना माई बताने की बाबत चर्चा की जा रही है. इसके बाद से विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की पूजा अर्चना जारी है. इस वायरल वीडियो में औरतें पूजा करते देखीं गयी हैं. ये महिलाएं कोरोना माई के बारे में चर्चा कर रही हैं. यह वीडियो राज्य के कई हिस्सों में पहुंच रहा है. यदि आप तक भी ऐसे वायरल वीडियो पहुंचते हैं तो इसका बिल्कूल विश्वास नहीं करें.
घर से बाहर निकलने के दौरान रहें सर्तक
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में हम सभी को इन बातों का ख्याल पूरी तरह रखना जरूरी है.
• मास्क का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किये मास्क को नियमित धोंये.
• सिर्फ एक बार के उपयोग वाले मास्क का इस्तेमाल नहीं करें.
• नियमित हाथों की साबुन से धुलाई का ध्यान रखें.
• गले मिलने या हाथ मिलाने से परहेज करें.
• घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें
• संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं
• अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें.
• किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें
• घर में किसी को कोविड-19 के लक्षण दिखाने पर इसकी सूचना आशा को दें.
• घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाए
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button