राज्य

सिविल सर्जन ने की अपील , लॉकडाउन में मिली छूट का अनावश्यक नहीं करें इस्तेमाल

-अपनी सुरक्षा को दें प्राथमिकता, साफ सफाई का रखें ध्यान

 

लखीसराय, 5 जून: लॉकडाउन के नियमों में छूट देने के बाद लोग घरों से बाहर निकल रहें हैं. ऐसे में संक्रमण बढ्ने का खतरा और भी अधिक हो जाता है।  संक्रमण की रोकथाम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. जिला में अब तक 63 कोरोना संक्रमित हो  चुके  है. ऐसे में हमें अत्यंत सावधान रहने की जरूरत है. और  संक्रमण के खतरों को भी समझने की जरूरत है.  जिले के सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों में मिली छूट का सही उद्देश्यों के लिए और सही तरीके से करें. बहुत आवश्यक तो बाहर जायें अन्यथा बाहर जाकर बिना उद्देश्य अभी घूमने टहलने का यह उचित समय नहीं है. साथ ही जब भी बाहर जाये मास्क लगाकर जाये और अपने साथ सेनिटाइजर जरूर रखें. बाहर से घर वापस आने पर हाथ पैर व मुंह धोंये और व्यक्तिगत साफ सफाई से समझौता नहीं करें.

 

 

 

15 जून तक क्वारेंटाइन से वापस घर भेज दिये जायेंगे प्रवासी:

डॉ आत्मानंद राय ने बताया कि कई लोगों को 14 दिनों के क्वारेंटाइन सेंटर भेजे जाने के बाद उनके सही स्वास्थ्य को देखते हुए घर वापस भेज दिया गया है. इसके साथ कुछ लोगों को होम क्वारेंटाइन भी किया गया है. उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी आशा को दी गयी है. वे उनके स्वास्थ्य के संबंध में अपने प्रखंड के चिकित्सा प्रभारियों को देती रहेंगी.

उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो ऐसी आपासत स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. 15 जून तक क्वारेंटाइन सह परामर्श केंद्रों से सभी लोग अपने घरों पर भेज दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारु रूप से प्रारंभ कर दी गयीं हैं. जिनमें संस्थागत प्रसव, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण सहित किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सुविधाएं अब जारी हैं.

 

उन्होंने बताया कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का कोविड केयर यूनिट में रखकर समुचित इलाज किया जाता है. यह पारा मेडिकल संस्थान नूनगढ़ में स्थापित किया गया है वहां सभी तरह की दवाईयां, पल्स मीटर, थर्मल स्कैनर सहित अन्य उपकरण व सुविधाएं मौजूद हैं. रोगियों को भोजन व रहने की पूर्ण व्यवस्था है.

 

इन बातों का जरूर रखें ध्यान:

• सर्दी जुकाम वाले व्यक्ति से दूरी रखें.

• सर्दी जुकाम है तो किसी के संपर्क में न आयें.

• छींकते वक्त साफ रूमाल का इस्तेमाल करें.

• सांस लेने में परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलें.

• हाथों को साफ करने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल  करें.

• बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन-पानी से  सफाई करें.

• व्यक्तिगत साफ सफाई के नियमों का पालन करें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button