राज्य

बिहार की 5 फटाफट खबरें

आम और लीची अब ऑनलाइन आपके घऱ पहुंचेंगे

 

1.

बिहार से 1 जून से 22 जोड़ी ट्रेने चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली के लिए चलेंगी। ये सभी ट्रेने एसी और नॉन एसी होगी जिनमें जनरल यात्रियों को भी रिजर्वेशन कराना अनिवार्य होगा।

2.

बिहार में डाक विभाग और बागवानी विभाग के बीच हुए एक समझौते के तहत अब राज्य के लोग घर बैठे मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर का जर्दालू आम आनलाइन आर्डर कर मंगवा सकते हैं।

3.

बिहार लौटने वाले कई श्रमिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमण रोकने के लिए हाल में आए लोगों को पृथकवास केंद्र में पहले से रह रहे कामगारों से अलग रखने को कहा है। राज्य सरकार ने वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए 14 दिन पृथकवास केंद्र में रहना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति और यात्रा खर्च के तौर पर 1,000 रुपये भी दिए जा रहे हैं

4.

गोपालगंज हत्याकांड मामले को लेकर शुक्रवार राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी विधायकों के साथ तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े रहे। अनुमति नही मिली विधानसभा पहुंच कर अध्यक्ष से मिलकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। जहां तेजस्वी ने बिहार की हालत बेहद नाजुक बतायी तो जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव गलत व्यक्ति के निर्देश पर चल रहे हैं।

5.

बिहार में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 19 हो गयी। यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जबकि भोजपुर और भागलपुर जिले के दो अन्य लोगों की मौत के बाद उनके नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। राज्य में 174 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,359 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक ठीक हुए लोगों

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button