2024 में PM Modi का पहला कार्यक्रम तमिलनाडु में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम और युवा शक्ति के बीच अपने नए साल की शुरुआत करने पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया है.
उन्होंने तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तस्वीरें भी साझा कीं.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है: “यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि 2024 का मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम महान राज्य तमिलनाडु में और वह भी हमारी युवा शक्ति के बीच संपन्न हुआ. यहां आप तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के कुछ दृश्य देख सकते हैं.”
बता दें कि इस दौरान उन्होंने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें – वियतनाम में सम्मानित किए जाएँगे डॉ विपिन