मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, ये बने नये मंत्री
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों के इस्तीफे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि दोनों ही नेता फिलहाल जेल में हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों के इस्तीफे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि दोनों ही नेता फिलहाल जेल में हैं।
गत सोमवार को मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। वह दिल्ली के डिप्टी सीएम पद पर थे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पहले ही जेल में हैं। सत्येंद्र स्वास्थ्य मंत्री थे। दोनों की जगह पर अब पार्टी ने कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि इन दोनों के अचानक इस्तीफे की खबर ने खलबली मचा दी है। क्योंकि दोनों ही आम आदमी पार्टी के ये दोनों बड़े नेता हैं। 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने में भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार को सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार को मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा था।
मनीष सिसोदिया के साथ जत्येंद्र जैन के इस्तीफे की खबर ऐसे समय आई है जब मंगलवार को सिसोदिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सिसोदिया के वकील की खिंचाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उनसे कहा कि उन्होंने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया।
सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में सत्येंद्र जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। जैन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में तिहाड़ जेल में हैं। वह आबकारी नीति मामले में आरोपी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें – कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 6 साल उम्र का निर्णय एक सराहनीय कदम- परविंदर कुमार, सीईओ, यूए क्रिएटिव लाइन प्लस