स्वास्थ्य

डॉ. अभय प्रकाश चौधरी को मिला बेहतर सेवा का इनाम

पूर्णिया में अब सिविल सर्जन के रूप में देंगे योगदान
कोरोना के समय में उनका योगदान काफी सराहनीय

बांका-

एसीएमओ डॉ. अभय प्रकाश चौधरी पूर्णिया के नए सिविल सर्जन बनाए गए हैं। बांका जिले में बेहतर सेवा का उनको इनाम मिला है। 2009 से वह बांका जिला में योगदान दे रहे हैं। सबसे पहले अमरपुर रेफरल अस्पताल का प्रभारी बनकर वह आए। इसके बाद उन्हें सीडीओ बनाकार जिला में भेजा गया। वहां पर भी इनके काम को सभी ने सराहा। इसके बाद उन्हें प्रमोट कर एसीएमओ बनाया गया। पिछले 18 महीने से वह एसीएमओ के तौर पर योगदान दे रहे थे। कई बार सिविल सर्जन के नहीं रहने पर वह प्रभारी सिविल सर्जन की भूमिका में रहते थे। बांका सदर अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने में उनका अहम योगदान है। सिविल सर्जन डॉ. रविंद्र नारायण ने बताया कि डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बांका जिले में बेहतरीन काम किया है। जब भी जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई, उसका बेहतर तरीके से उन्होंने निर्वाहन किया। समय पर आना और समय पर अपना काम करना कोई उनसे सीखे। रूटीन कार्य हो या फिर अन्य कार्य, उसे बहुत दिल से करते थे। पिछले दिनों मिशन-60 डेज के तहत जो भी कार्य हुआ, उसमें भी उनका योगदान सराहनीय रहा। इसी का नतीजा रहा कि बांका जिले को पुरस्कार भी मिला।
कोविड के दौरान बेहतरीन भूमिका निभाईः डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने कोविड के समय में शानदार काम किया था। 2000 के मार्च में जब कोविड की शुरुआत हुई थी, उस समय स्वास्थ्यकर्मी भी सहज नहीं रहते थे, लेकिन उस दौर में भी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे, बल्कि आगे बढ़कर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए। जब कोविड का टीका आया तो उसमें भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में जिले के लोगों के टीकाकरण में भी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी की भूमिका सराहनीय है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button