राज्य

मेडतवाल वेश्य समाज कोटा ने किया सामुहिक वन विहार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

वरिष्ठ जन और युवा महिला वर्ग समाज के नीव के पत्थर की तरह है इनके सामुहिक अनुभवों को सहेजना अति आवश्यक है- राधेश्याम गुप्ता अध्यक्ष

समाज को एक सूत्र में पिरोए रखना ही सामाजिक कुटुंब का परिचायक है-महामंत्री राजेश गुप्ता

हाल ही मे कोटा के नजदीक राज राजेश्वर मंदिर के भव्य प्रांगण में प्राकृतिक आनंद की अनुभूति के साथ सामुहिक वन विहार का आयोजन किया गया .कार्यकारिणी सदस्य डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं महामंत्री राजेश गुप्ता ने की. कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि गणों मे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश विजय का भी कोटा समाज के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अभिनन्दन किया गया. आगे नयन गाँधी ने मीडिया वार्ता में बताया कि सुबह से ही समाज बंधुओं का जमावड़ा लगा प्रवेश द्वार से पूर्व जय माँ फ़लोदी के जयकारें के साथ पदयात्रा निकाल कर भक्ति मय भजनों के साथ समाजबंधुओं ने सामुहिक भजन रस का आनंद लिया एव राज राजेश्वर मंदिर में प्रवेश के दोरान फ़ूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं प्राकृतिक आनंद के साथ महिला मंडल ,युवा संघ के सहयोग से कई सामुहिक लीडरशिप गेम्स एक्टिविटी की गई जिसमें कपल ,महिला ,पुरुष ,युवा वर्ग ,बच्चों ने सामुहिक रूप से ग्रुप वाइज हिस्सा लिया. गाँधी ने आगे बताया की सामुहिक वन विहार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज मे आपसी जुड़ाव ,सद्भाव ,प्रेम को मजबूत करना है ,जिससे सामाजिक गतिविधियों हेतु परिवार के सभी परिजन एक दूसरे से रूबरू होते है .कल्चर प्रोग्राम में दीपक गुप्ता,अनोख गुप्ता,शिप्रा गुप्ता ,गुंजन गुप्ता,विवेक गुप्ता,सत्यनारायण गुप्ता एवं अन्य सदस्यों की टीम ने समाज के हर वर्ग के लिए विभिन्न प्रतियोगिता के बेहतर संचालन में सहयोग दिया. संध्याकाल मे भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शोभा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि सम्मान समारोह के क्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं ,विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत फर्स्ट टोपर बच्चों का भी सम्मान किया गया.
सभी को समाज के पारितोषिक प्रायोजक राधेश्याम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया एवं विशिष्ट समाज सेवी एवं सम्मान की श्रेणी में समाज के वर्तमान वसंत विहार वार्ड पार्षद पी डी गुप्ता का कोटा शहर की अतिक्रमण कमेटी के चेयरमैन बनाए जाने पर सम्मान किया गया. साथ ही समाज के एकमात्र युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र मे सक्रिय डॉ.नयन प्रकाश गांधी सुपुत्र रामदयाल गाँधी को भी विशिष्ट समाज सेवा युवा रत्न सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम मे सबसे मुख्य आकर्षण वरिष्ठ जन सम्मान समारोह था जिसमें पचतर से ऊपर सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान सभी कार्यकारण सदस्यों महिला मंडल युवा सदस्यों की उपस्थिति में वरिष्ठ जनों का चरण स्पर्श कर उन्हें बारी बारी से स्टेज पर आमंत्रित कर एक सामुहिक रूप से बिठाकर माल्यार्पण शाल द्वारा स्वागत किया गया. युवा टीम से रजत गुप्ता नयन गांधी ने समाज जन को बारी बारी से नेत्र दान ,रक्तदान एवं देह दान के लिए पूरी जानकारी के साथ संकल्प पत्र भरवाए ,अधिकतर समाज जनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सर्वाधिक नेत्रदान मे और रक्तदान की और परिवारजनों का उत्साहित होते हुए दिखे .स्वेच्छापूर्वक परिवारजनों ने संकल्प पत्र भरे. आगामी समाज के अन्नकूट कार्यक्रम या अन्य जनरल मीटिंग मे सभी को सम्मानित करने की घोषणा समाज अध्यक्ष ने की.समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ,महामंत्री राजेश गुप्ता ने समस्त प्रायोजकों पारितोषिक राधेश्याम गुप्ता(दिल्ली वाले) ,अल्पाहार प्रायोजक सत्यनारायण गुप्ता, सी ए मनोज गुप्ता,लखन गुप्ता ,राधेश्याम गुप्ता ,उपेन्द्र गुप्ता,अनिल गुप्ता,विश्वास गुप्ता,बस एवं यातायात व्यवस्था में पूनम चंद गुप्ता,जगदीश गुप्ता,रामेश्वर टॉक,दिनेश कुमार गुप्ता,राधाकिशन बौबस ,मुकेश गुप्ता,रामकरण आचौलिया ,पिकनिक स्थल प्रायोजक लालचंद हिंगड पूर्व पार्षद ,जल व्यवस्था आचौलिया परिवार,प्रिंटिंग जगदीश गुप्ता एसबीआई एवं वरिष्ठ जन सम्मान प्रायोजक डॉ.नयन प्रकाश गाँधी प्रीति गाँधी ,कार्यक्रम संचालिका शोभा गुप्ता एवं अन्य सभी टीम प्रमोद कुमार गुप्ता,रामगोपाल रानू बिल्डिंग,विजय कुमार ,गिरिराज,मुकेश तेली,दिनेश गुप्ता एवं मुख्य समिति,, महिला मंडल ,युवा संघ के कार्यकारिणी सदस्यों एवं नवनिर्वाचित कोटा समाज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों गोपाल गुप्ता माखनभोग,लालचंद गुप्ता,कैलाश गुप्ता दलाल,अनोख गुप्ता,डॉ.आर.बी. गुप्ता ,घनश्याम बिरला ,राजेश बोबस,सत्यनारायण गुप्ता आदि का भी
अभिनंदन किया एवं साथ ही कार्यक्रम में मानवीय भूलवश अप्रत्यक्ष रूप से हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा माँगी .अंत मे सामुहिक भोज जिसमें दूध केशर रबड़ी समाज बंधुओं के मध्यस्थ प्राकृतिक हल्की हल्की वर्षा की बूँदों के मौसम में खाने का मुख्य आकर्षण रहा. सभी समाज बंधुओं ने सामुहिक आरती माँ फ़लोदी जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button