राज्यस्वास्थ्य

नारायणपुर में रैली निकालकर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को किया जागरूक

-स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के फायदे के बारे में बताया
-परिवार नियोजन के लिए किन साधनों का उपयोग करना है, इसकी भी जानकारी दी गई

भागलपुर, 25 जनवरी

परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सोमवार को नारायणपुर में स्वास्थ्यकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के जरिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया
इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के फायदे गिनाए गए . नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने कहा कि अभी परिवार नियोजन पखवाड़ा चल रहा है. इसे लेकर हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. क्षेत्र में काउंसिलिंग की जा रही है. आशा कार्यकर्ता सर्वे कर रजिस्ट्रेशन कर रही हैं और फिर उन लोगों की काउंसिलिंग हो रही है. आज रैली निकाली गई. रैली प्रखंड क्षेत्र के सभी हिस्सों में गई और इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई.

अस्थाई संसाधनों पर दिया जा रहा जोर:
डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते वक्त अस्थाई संसाधनों के इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है. लोगों को कॉपर-टी, छाया, अंतरा और कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि इन संसाधनों का इस्तेमाल करें और एक योजना के तहत बच्चे पैदा करें.

दंपतियों की हो रही है काउंसिलिंग:
वहीं केयर इंडिया के जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एक बच्चे वाले दंपतियों की काउंसिलिंग भी कराई जा रही है. उन्हें दूसरे बच्चे की प्लानिंग किस तरह से करनी है, यह बात भी बताई जा रही है. खासकर एक बच्चे वाले दंपती को दूसरे बच्चे के बीच में तीन साल का अंतराल रखने के लिए कहा जा रहा है, ताकि माता और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें.

31 तक चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा:
जिले में 21 जनवरी को शुरू हुआ परिवार नियोजन पखवाड़ा 31 जनवरी तक चलेगा. वहीं संचार अभियान मार्च तक चलेगा. संचार अभियान के तहत गांव-गांव में माइकिंग कर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत रैलियां निकाली जा रही हैं. कैंप लगाए जा रहे हैं. तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button