अन्यराज्य

जनता फ़्लैट की RWA का जल्द होगा चुनाव

आरडब्लूए का चुनाव निष्पक्ष तरीक़े से संचालित करने के लिये चुनाव अधिकारी नामित

नोएडा-जनता फ्लैट सेक्टर 71, शिव शक्ति अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए को भंग कर दिया गया है साथ ही यहाँ दोबारा चुनाव के आदेश डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने पारित कर दिये हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार ने दिनांक 18 मई 2022 को इस आशय का आदेश पारित करते हुए यहाँ आगामी चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है। श्री ए के सिंह डीजीएम प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण को जनता फ़्लैट-शिव शक्ति अपार्टमेंट
आरडब्लूए का चुनाव निष्पक्ष तरीक़े से संचालित करने के लिये चुनाव अधिकारी नामित किया गया है। पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव की मनमानी के चलते RWA से पांच पदाधिकारियों के इस्तीफा देने के पश्चात ही तत्कालीन RWA अल्पमत में आ गई थी। उपरोक्त जानकारी डिप्टी रजिस्ट्रार को होने पर दोनों पक्षों को बुलवाकर मामले की सुनवाई की गई। इसके पश्चात उपरोक्त निर्णय लिया गया। सुनवाई की प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश यादव उर्फ़ जग्गा द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय को गुमराह कर भ्रामक जानकारी दी गई लेकिन अंत में डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। ये फ़ैसला ये भी दर्शाता है कि इस बार जगदीश यादव उर्फ़ जग्गा यहां की जनता को गुमराह करने में विफल रहे। इस आदेश की सूचना मिलने के बाद जनता फ्लैट के निवासियों में खुशी का माहौल है। जनता फ्लैट के निवासियों का कहना है कि इस बार एक मजबूत और भरोसेमंद आरडब्लूए का गठन होगा जिससे कि सेक्टर की सुरक्षा एवं विकास के कार्य सुचारू रूप से होंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button