देश

राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एवं फर्टीलाइज़र को मिला नेशनल अवार्ड फॉर कॉस्‍ट एक्सिलेंस

आर.सी.एफ. के प्रबन्‍धक वित्त अभय कुमार को मिला सी.एम.ए. यंग एचिवर अवार्ड

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउंटेट्स ऑफ इंडिया द्वारा 17th नेशनल अवार्ड फॉर कॉस्‍ट एक्सिलेंस इन कॉस्‍ट मैनेजमेंट 2019 और सी.एम.ए. अवार्ड 2017 एवं 2019 का आयोजन कांस्‍टीट्यूशन क्‍लब ऑफ इंडिया, नई दिल्‍ली में किया गया । श्री पीयूष गोयल, माननीय केन्‍द्रीय मंत्री, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्‍जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इसके पश्‍चात् संस्‍थान के अध्‍यक्ष सी.एम.ए. श्री पी. राजू अय्यर के स्‍वागत भाषण से कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की गई । उन्‍होंने संस्‍थान द्वारा किए गए कार्यों का विस्‍तृत रूप से उल्‍लेख किया । उन्‍होंने बताया कि कॉस्‍ट एकाउन्‍टेंट की देश के आर्थिक विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका है । तदोपरांत पुरस्‍कार वितरण समारोह की शुरूआत की गई ।17वां नेशनल अवार्ड फॉर कॉस्‍ट एक्सिलेंस इन कॉस्‍ट मैनेजमेंट 2019
अच्‍छे तरीके से कॉस्‍ट मैनेज करने वाले संस्‍थानों को इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2003 से नेशनल अवार्ड फॉर कॉस्‍ट एक्सिलेंस इन कॉस्‍ट मैनेजमेंट से सम्‍मानित किया जा रहा है । इस अवार्ड के लिए सार्वजनिक तथा नीजि क्षेत्र की विनिमार्णन यूनिट एवं सेवा उद्योग से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । इस अवार्ड के लिए स्‍वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को संस्‍थान द्वारा नियुक्त किया जाता है । इसके बाद स्‍क्रीनिंग कमेटी द्वारा अवार्ड फाइनल किया जाता है ।

इस बार सार्वजनिक क्षेत्र की लार्ज श्रेणी में तृतीय अवार्ड राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एवं फर्टिलाइज़र्स को प्रदान किया गया है । आर.सी.एफ.एल., भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का एक उपक्रम है, जिसका मुख्‍यालय मुंबई में है । यह अवार्ड माननीय केन्‍द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आर.सी.एफ. के निदेशक (वित्त) सुश्री नजहत जे. शेखी एवं श्री ललित कुमार किरण, उप महाप्रबंधक (वित्त) को दिया गया । इस सुअवसर पर संस्‍थान के अध्‍यक्ष सी.एम.ए. पी. राजू अय्यर जी एवं उपाध्‍यक्ष, सी.एम.ए. विजेन्‍द्र शर्मा जी उपस्थित थे ।

सी.एम.ए. यंग अचीवर अवार्ड

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉस्‍ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2013 ‍से सी.एम.ए. सी.एफ.ओ. अवार्ड, सी.एम.ए. एचिवर अवार्ड तथा सी.एम.ए. यंग एचिवर अवार्ड, सम्‍मानित संस्‍थान के सदस्‍यों को अपने संस्‍थान में अच्‍छे तरीके से कॉस्‍ट एवं रिस्‍क का सफलतापूर्वक प्रबन्‍धन करने के लिए दिया जाता है ।

निर्धारित मापदंड के अनुसार स्‍क्रीनिंग कमेटी इस पुरस्‍कार का निर्धारण कर ज्‍यूरी कमेटी को प्रस्‍तुत करती है और अंत में ज्‍यूरी कमेटी के द्वारा इसका अंतिम चयन किया जाता है । इस अवार्ड के लिए पूरे देश भर से 106 सी.एम.ए. के द्वारा आवेदन किया गया था ।

राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एवं फर्टिलाइज़र के प्रबन्‍धक वित्त सी.एम.ए. अभय कुमार को माननीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सी.एम.ए. यंग एचिवर अवार्ड से सम्‍म‍ानित किया गया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button