स्वास्थ्य

जिले में आज चलेगा कोविड मेगा ड्राइव

– –विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर टीका से वंचित लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

– जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित होगा विशेष शिविर, घर – घर जाकर वंचितों को चिह्नित कर दी जाएगी वैक्सीन
– सेकेंड डोज की वैक्सीन लेने वालों का प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

लखीसराय, 08 दिसम्बर।
जिले में शत-प्रतिशत लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को लेकर लगातार विशेष वैक्सीनेशन के तहत शिविर आयोजित कर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही हर जरूरी निर्णय भी लिए भी लिए जा रहे हैं और हर आवश्यक पहल भी की जा रही है। जिसका सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है। वहीं, गुरुवार को पुनः जिलेभर में कोविड मेगा ड्राइव चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंड में विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर अबतक किसी भी कारणवश वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीनेटेड किया जाएगा। विशेष शिविर के सफल संचालन के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ताकि शिविर में वैक्सीन लेने वालों लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और सभी लोग सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें तथा विशेष अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

– सेकेंड डोज की वैक्सीन लेने वालों का प्राथमिकता के तौर किया जाएगा वैक्सीनेशन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, जिले के सभी प्रखंडों में विशेष वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी सेशन साइटों पर दोनों डोज की वैक्सीन दी जाएगी। किन्तु, इसबार सेकेंड डोज की वैक्सीन लेने की निर्धारित समयावधि पूरी करने वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। साथ ही सभी सेशन साइटों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती एवं वैक्सीन वाइल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि एक भी लोगों को वैक्सीन के अभाव में लौटना नहीं पड़े। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति देने के लिए वैक्सीनेशन टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

– जरूरतमंदों के घर जाकर किया जाएगा वैक्सीनेशन :
मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में चयनित जगहों पर तो विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया ही जाएगा। किन्तु, जो लोग शिविर स्थल तक आने में असमर्थ हैं, उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, यानी उनके घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा वैक्सीन दी जाएगी। इसे सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों चिह्नित करने समेत अन्य जरूरी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति परिवार वाले भी अपने नजदीकी वैक्सीनेशन शिविर पर मौजूद स्वास्थ्य टीम को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कारण की जानकारी दी सकती है। जिसके बाद उन्हें सुनिश्चित रूप से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

– इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
– नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button