देश भर के विशिष्ट उत्पादों से सजेगा महिला सशक्तिकरण नक्षत्र एग्जिबीशन-राजेश बिरला
-हाड़ौती में महिलाओं के सबसे बड़े एक्ज़ीक्बिशन कम सेल में विभिन्न प्रान्तों से आ रहे विशिष्ट उत्पाद एक छत के नीचे।
कोटा-
कोटा वासियों के लिये खासकर महिलाओं व युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। नक्षत्र ग्रुप द्धारा झालावाड़ मेन रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आगामी 16 व 17 अक्टूबर से दो दिवसीय एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।आज होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश कृष्ण बिरला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि विगत कई वर्षों से सामाजिक व सेवा के क्षेत्र में नक्षत्र ग्रुप सराहनीय कार्य कर रहा है।बिरला ने हाड़ौती के सबसे बड़े महिला उधमी मेले पर कहा कि देश भर से भाग लेने आ रही आत्मनिर्भर व सामाजिक सशक्तीकरण की पर्याय व्यवसायी अनूठा उदाहरण है।नक्षत्र ग्रुप की सदस्य नीलम विजय ने बताया कि कोटा वासियो को प्रति वर्ष लगातार आयोजित होने वाला फ़ेयर का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। दो दिवसीय मेले में हज़ारों परिवारों की प्रतिभागिता ने महिला सशक्तीकरण व एकजुटता तथा ज़रूरतमंद महिलाओं के विकास व प्रोत्साहन को मज़बूत किया है।तथा हाड़ौती में कई एनजीओ व सामाजिक संगठनों को नया आयाम देने में सहयोगी रहा है।यह एकजिबिशन 16 व 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक रहेगी । बता दें कि इस एक्जीबिशन में कई राज्यों से महिला उद्यमी अपनी उत्पादों को लेकर पहुंच रहे हैं। जिसमें अधिकतर कपड़ों व ज्वेलरी के स्टॉल हैं, जो कि आजकल के फैशन को ध्यान में रखते हुए लगाए जायेगे।,दीपावली के त्योहार व शादियों के लिएवेडिंग कलेक्शन, डेकोरेटिव आइटम्स आदि वस्तुओं के उत्पाद मेले में आकर्षण रहेगे।मेले में ,ज्वैलरी,हैंड मेड उत्पाद,परफ़्यूम,साबुन,खाध पदार्थों की वृहद् श्रृंखला अचार पापड़ सहित कई उत्पाद सम्मिलित होगे।नक्षत्र ग्रुप की गार्गी चौहान व ऋचा विजय ने बताया कि भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ बनाती रहती हैं | ऐसी महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसित करके एवं पहले से मौजूद महिला उद्यमियों की अपेक्षाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टी से नक्षत्र एक्जीबिशन ने एक पहल की है |नक्षत्र एक नई सोच संस्था का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत बनाना है।ग्रुप से जुड़ी स्मिता पाटनी व शिप्रा मित्तल ने बताया की सभी जनप्रतीनीधियो का आथितय मिलेगा आयोजित “नक्षत्र” एक्जीबिशन में एक ही छत के नीचे विभिन्न उत्पाद मिलने से शहरवासियों को शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ फ़ूड कॉर्ट का आनंद ले सकेंगे। फूड जोन में लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।नक्षत्र की कीर्ति खंडेलवाल व प्रीति जैन ने बताया कि कोटा में आयोजित इस अनूठे एक्जीबिशन का प्रचार प्रसार सभी जन प्रतिनिधियों व सोशल एक्टिविस्टके द्धारा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।सोशल मीडिया द्धारा हज़ारों लोगों को इस आयोजन से जोड़ने हेतु संपर्क किया है। कोटा शहर में पहली बार लगभग 141 स्टाल विभिन्न उत्पादों से सजे होगें।मेले में पूर्णत: निःशुल्क एंट्री रहेगी ।सोशल मीडिया इनफ्लूएंजर भाविका प्रीत रामानी व एनिका विजयवर्गीय ने बताया कि सोशल मीडिया के सभी प्रकल्पो के माध्यम से लाखों परिवार तक पंहुच कर आमंत्रित किया जा रहा है।इवेंट् पार्टनर सौरव वर्मा ने बताया कि अत्याधुनिक इवेंट से सुसज्जित नक्षत्र एक्जीबिशन के प्रोत्साहन से महिलाओं की सृजनात्मकता को सपोर्ट एवं सहायता प्रदान करना तथा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है जिससेभारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को मजबूत कर सकें।महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए ऑनलाइन मंच प्रदान करेगा। आयोजन समिति के सदस्य नीलम विजय,गार्गी चौहान,ऋचा विजय,स्मिता पाटनी,कीर्ति खंडेलवाल,शिप्रा मित्तल,प्रीति जैन ने बताया कि शोपिंग कॉर्निवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें जैसे फोटो सेशन,लक्की ड्रा,इत्यादि से पुरुस्कृत किया जायेगा। जरुरतमंद महिलायें जो घर का ख़र्चा विषम परिस्थितियों में व्यापार कर चला रही है उनके सहयोग हेतु नक्षत्र ग्रुप ने निःशुल्क प्लेटफ़ॉर्म दिया है।इस एग्जिबीशन हेतु कोटा शहर के विभिन्न सामाजिक,व्यापारिक व अन्य संस्थाओं को जोड़ने के लिये दस सदस्यों की टीम बनाई गई है।नक्षत्र एक्जीबिशन मे विक्रय उत्पादों पर विशेष स्कीम व सेल के तहत कम रेट पर सामान उपलब्ध होंगे जो समय व क़ीमत के तहत लाभकारी रहेंगे।इसके तहत होने वाली आय से वर्षभर सामाजिक व जरुरतमंद लोगों की मदद की जायेगी।गत वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना में गोद ली गई 51 ज़रूरतमंद कन्याओं को इस बार भी नक्षत्र एक्जीबिशन की आय से राशि जमा करवाई जाएगी!