मेड़तवाल वैश्य समाज कोटा का डांडिया महोत्सव 5 अक्टूबर को भव्य आगाज, मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला
…….. कार्यक्रम में माँ फलोदी छप्पनभोग ,माँ फलोदी भव्य फूल बंगला दर्शन, फोटो सेल्फी पॉइंट होंगेमुख्य आकर्षण……..
मेड़तवाल वैश्य सेवा समिति कोटा के तत्वाधान में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव मेड़तवाल वैश्य नवयुवक नवयुवती संघ कोटा द्वारा आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को खड़े गणेश स्थित श्री फलौदी मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा.मेड़तवाल नवयुवक संघ कोटा के उपाध्यक्ष डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की अध्यक्ष पंकज मेडतवाल के सक्रिय नेतृत्व में डांडिया महोत्सव के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभिन्न टीम गठित की गई जिसमे रवि गुप्ता, चेतन गुप्ता ,अनिल गुप्ता, गोवर्धन गुप्ता राहुल गुप्ता ,शुभम गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,पंकज गुप्ता शामिल है सांस्कृतिक मंत्री चेतन गुप्ताने बताया की कोटा पंचायत के तीनो समिति के पदाधिकारियो के तत्वाधान में कार्यक्रम का उदघाट्न मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया जायेगा जिसमे दोनों दिवस कई अन्य आमंत्रित अतिथि भी शामिल होंगे.पंकज मेड़तवाल ने बताया की कार्यक्रम सञ्चालन के दौरान माँ फलोदी के सेवक गणो में मुरली मनोहर गुप्ता सिरपोई वाले ,पीएल भंडारी चेचट वाले ,रमेशचंद गुप्ता माथनिया वाले , राजेश गुप्ता सिरपोई वाले ,राधेश्याम सत्यनारायण गुप्ता माखनभोग परिवार चेचट वाले ,राकेश गुप्ता दलाल खिलचीपुर वाले ,प्रेमचंद गुप्ता बैरागढ़ वाले ,सीए ऋषिकांत अरुणा गुप्ता कोटा ,राजेंद्र प्रशांत गुप्ता पनवाड़ वाले ,मुरली मनोहर मोड़ीवाल ,सत्यनारायण गुप्ता पचोर वाले ,बद्रीलाल गुप्ता ,नीरज गुप्ता सरड़ा वाले ,गजराज गुप्ता भवानीमंडी वाले एवं दिनेश टाँक केथुली वाले आदि सभी निम्न सेवकगणो का मंच पर सपरिवार आमंत्रित कर सम्मान किया जायेगा .कार्यक्रम में दोनों दिवस के अलग अलग ज्यूरी टीम द्वारा बेस्ट ड्रेस ,बेस्ट डांडिया ,बेस्ट कपल ड्रेस ,बेस्ट कपल डांडिया ,बेस्ट ज्वेलरी ,डांडिया क्वीन ,डांडिया किंग आदि विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी पुरुस्कार आदि कार्यक्रम के समापन में प्रदान किये जायँगे .कार्यक्रम में माँ फलोदी छप्पनभोग ,माँ फलोदी भव्य फूल बंगला दर्शन, स:शुल्क चटपटी चौपाटी ,सरप्राइज लक्की ड्रा ,फोटो शॉप ,सेल्फी पॉइंट आदि मुख्य आकर्षण होंगे .