-शिक्षा को रोजगारन्मुख बनाने के लिए बजट में विशेष व्यवस्था हो
नईदिल्ली-
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री से मांग की है कि इस बार बजट में सीनियर सिटीजन के विशेष व्यवस्था की जाए। इन्हें टैक्स मुक्त करें।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने वित्त मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस बार बजट में सीनियर सिटिजन के लिए विशेष व्यवस्था की जाए इसके लिए इन्हें कर मुक्त करने की जरूरत है। इसके साथ ही मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की जरूरत है। सीनियर सिटीजन अपने कार्य उम्र में लगातार टैक्स दे चुके होते हैं।
इंटिक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट ने कहा कि सीनियर सिटीजन को आवास सस्ते दर पर मुहैया कराने की जरूरत है। करदाताओं को विशिष्ठ नागरिक मानकर उन्हें प्रायोरिटी देने की जरूरत है। डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि उद्योग जगत को ज्यादा रोजगार जैनरेट करे इसके लिए प्रोत्साहित करने की योजना पार कार्य करने की जरूरत है जिसके लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए। इस बजट में एजुकेशन को रोजगान्मुख बनाए जाने के लिए भी प्रावधान करने की जररूत है। गौरतलब है कि इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री औद्योगिक संगठन है जिसमें देश भर के उद्योगपति, रेगुलेटर, एक्सपर्ट एंड एकेडमिशियन जुड़े हैं।