देश

भाजपा ने राहुल गांधी का कहा ‘मीर ज़ाफर’

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान भारतीय कानून व्यवस्था और लोकतंत्र पर कई सवाल उठाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में मीडिया, न्यायपालिका इत्यादि सब दबाव में काम कर रही हैं और देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान भारतीय कानून व्यवस्था और लोकतंत्र पर कई सवाल उठाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में मीडिया, न्यायपालिका इत्यादि सब दबाव में काम कर रही हैं और देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।

राहुल गांधी इस बयान के बाद, उनकी खूब आलोचना हो रही है, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी द्वारा। बता दें कि बीते दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राहुल राहुल के इस बयान को लेकर उन्हें सीधे तौर पर निशाने पर ले लिया था।

वहीं, अब भाजपा द्वारा राहुल गांधी से पूरे देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को माफी मांगने की सलाह दी। साथ ही कहा कि हम माफी मंगवाकर रहेंगे

संबित पात्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी ब्रिटेन और अमेरिका में इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ये ठीक नहीं है। हमारा मानना है कि यह विषय ही नहीं है। बल्कि साजिश है। इसलिए भाजपा राहुल गांधी से माफी मांगने को कह रही है। राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी और हम मंगवाकर ही रहेंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। संबित पात्रा ने राफेल मामले की याद दिलाते हुए कहा कि राफेल मामले के दौरान भी राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी। आज उन्हें संसद के पटल पर माफी मांगनी होगी।

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को मीर जाफर बताते हुए कहा है कि मीर जाफर को मांफी मांगनी पड़ेगी। आज की राजनीति के मीर जाफर हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी ने जो लंदन में किया है, वहीं मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए किया था। ये सब बिल्कुल एक समान है। शहजादा नवाब बनना चाहता है। आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे ये नहीं चलने वाला है। शहजादा नवाब बनना चाहता है इसलिए वह विदेशी ताकतों से मदद मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी जमीन पर जाकर मीर जाफर का काम करने वाले शहजादे को हम भाजपा के रूप में नहीं बल्कि इस देश की जनता के रूप में ये आदेश देते हैं कि आपको माफी मांगनी ही पड़ेगी। देश का राहुल गांधी ने अपमान किया है।

यह भी पढ़ें – कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया,नई दिल्ली में दो दिवसीय नेशनल आयुष कॉन्फ़्रेन्स सफलतापूर्वक सम्पन्न

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button