स्वास्थ्य

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने को लोगों को जागरूक करें संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी : बीडीओ

– एमडीए कार्यक्रम में सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाना सुनिश्चित करेंगे स्वास्थ्य कर्मी व अन्य अधिकारी : एमओआईसी

-एमडीए कार्यक्रम की सफलता को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक

मुंगेर, 28 जनवरी-

आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी । उक्त बात शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) परिसर में आयोजित प्रखंड समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए धरहरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट के अनुसार धरहरा प्रखंड में जिला भर में सर्वाधिक 4% माइक्रो फाइलेरिया रेट पाया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत धरहरा सहित जिला भर में आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू किया जा रहा है जो अगले 14 दिनों तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, जनवितरण प्रणाली के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन और एमडीए कार्यक्रम की सफलता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही आप लोग लोगों को फाइलेरिया बीमारी से होने वाली परेशानी और इससे बचने के लिए फाइलेरिया की दवा खाना क्यों जरूरी है ये बताएंगे। ताकि जब एमडीए अभियान के दौरान जब आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा खिलाने जब जाएं तो उनके मन में दवा खाने को लेकर कोई असमंजस नहीं हो और वो बगैर किसी हिचकिचाहट के दवा का सेवन कर सकें। इस अभियान से अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को जोड़ें ताकि उनके माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और लोग इसका फायदा उठा सके। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक फरमान अहमद, आईसीडीएस से जुड़ी महिला सुपरवाइजर विनीता और माधवी, जीविका से जुड़े कम्युनिटी कॉर्डिनेटर, पीसीआई के डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कॉर्डिनेटर (डीएमसी) मिथिलेश कुमार, एसएमसी राकेश कुमार, केयर इंडिया से अमरेश कुमार और सीफार से जय प्रकाश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
एमडीए कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाना सुनिश्चित करेंगे स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य अधिकारी :
बीसीसी मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएचसी धरहरा के एम ओआईसी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान घर- घर जाकर सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करेंगी कि सभी लोग अनिवार्य रूप से फाइलेरिया की दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कर लें। इसके लिए आवश्यक है कि ये लोग अपने सामने ही लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएं। इस दौरान यह ध्यान रहे कि हमलोगाें को ड्रग का एडमिनिस्ट्रेशन करना है न कि डिस्ट्रीब्यूशन । इस दौरान यदि कोई किसी कारणवश दवा नहीं खाता है तो रिफ्यूजन केस अर्थात इनकार का मामला नोट कर बाद में उन्हें अच्छी तरह से समझाकर फाइलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करना है। आप लोगों को मालूम होना चाहिए की फाइलेरिया की दवा वितरण करने मात्र से फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन संभव नहीं है बल्कि दवा का सेवन सुनिश्चित करना आवश्यक है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button