फलोदी माताजी ट्रस्ट के “दीन दुखी सेवा परमो धर्मः ” निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सर्वजातीय 318 मरीज हुए लाभान्वित , 18 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुआ चयन
……. समाज की बीस से अधिक पंचायतो के सदस्यों ने लिया स्वास्थ्य लाभ ……….
माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल खैराबाद धाम में मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क चिक्तिसा शिविर का भव्य आयोजन किया गया .शिविर के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आमंत्रित अतिथियों में अखिलेश मेड़तवाल पार्षद नगर पालिका रामगंजमंडी एवं सी आई थाना प्रभारी रामगंजमंडी श्री रामनारायण जी भंवरिया ,कैदार काका ,बी के सिंघी ,मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम अचोलिया ,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता ,महामंत्री मुरली भानेज ,पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टांक,हुकुम चौधरी ,राधेश्याम गुप्ता, राजेश बोबस राजेश करावन ,जगदीश गुप्ता ,प्रेम सेठ ,कैलाशनारायण गुप्ता ,जगदीश गाँधी ,कन्हैयालाल इंदौरनमकीन ,घनश्याम भंडारी ,महेश घाटिया,पवन करोडियारामबाबू गुप्ता आदि के गरिमामयी उपस्थिति से यह सेवाभावी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ .कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतो के अध्यक्ष एवं टीम एवं कई राष्ट्रिय प्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे सभी ने फलोदी माँ के जयकारे के साथ शिविर में हर संभव मदद की और मरीजों को सहयोग किया .अंत में सभी चिकित्स्कों को श्री फलोदी माताजी शील्ड उपरना से सम्मानित किया गया .शिविर के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की अखिलेश मेड़तवाल ने चिकित्स्कों के कार्य सेवा भाव की सराहना की और शिविर की इस सफलता की सुचना शिक्षा मंत्री पंचायत राज मंत्री के अनुपस्थित रहने पर फ़ोन पर मदन दिलावर ने ट्रस्ट के इस कार्यक्रम शिविर की सराहना की और अखिलेश मेड़तवाल ने मदन दिलावर के सहयोग से माँ फलोदी आरोगय मंदिर के आसपास क्षेत्र के बेहतर रोड कनेक्टिविटी और विकास करने की घोषणा की .अखिलेश मेड़तवाल ने मेड़तवाल समाज द्वारा राष्ट्रिय स्तर की फिट इण्डिया मिशन प्रोजेक्ट की पहल पर स्वस्थ समाज के मुहीम हेतु आम जन हितार्थ ऐसे चिक्तिसा शिविर की प्रशंसा की और पूरी टीम का हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.ट्रस्ट कोषध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ने बताया की कोटा पंचायत से राधेश्याम बोबस ,राजेश टांक ,गुंजन गुप्ता ,कैलाशचंद गुप्ता,बनवारी लाल गुप्ता जुल्मी ,गोपाल गुप्ता ,नयन प्रकाश गाँधी ,दिनेश फोफलिया ,रामविलास जुलानिया ,रामगोपाल गुप्ता,लक्ष्मीनारायण ,गिरिराज गुप्ता आदि कई सदस्य मौजूद रहे .शिविर सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की चिकित्स्कीय टीम में इंदौर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश गुप्ता ,कैंसर रोग डॉक्टर नयन गुप्ता , ऑर्थोपेडिक हड्डी रोग डॉक्टर अतुल गुप्ता ,कोटा मेडिकल हॉस्पिटल से प्लास्टिक बर्न डॉक्टर निर्मल गुप्ता ,स्त्री रोग डॉ विनीता गुप्ता ,झालावाड़ जिले से चाइल्ड रोग डॉ कमल गुप्ता ,दन्त रोग डॉ नितेश गुप्ता ,नेत्र रोग डॉ नीलेश विशाल गुप्ता,उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नयन गुप्ता ,डॉ प्रीति गुप्ता दंत रोग भवानीमंडी ,डॉ धीरज गुप्ता फिजिशियन एवं आयुर्वेदिक गुरु कृष्णि गिरिराज गुप्ता आदि ने रोगियों की जांच की और स्वास्थ्य परामर्श दिया.