आपकी कुंडली और शेयरबाजार
शेयर बाजार में रुचि रखने वाले बहुत सारे लोगो के प्रश्न अक्सर हमे आते रहते हैं तो जान ले आपकी कुंडली मे लग्नेश का संबंध जिन वस्तुओं से हो, उन वस्तुओं के व्यापार करने वाली कंपनियों के शेयर ही आपको खरीदने चाहिए। जैसे अगर आपका मकर या कुंभ लग्न है तो लग्नेश अर्थात लग्न का स्वामी शनि होगा तो आपको शनि से संबंधित वस्तुएं -लोहे, पेट्रोल, केरोसीन, कोयला, खान से संबंधित उत्पादित वस्तुओं का कार्य करने वाली कंपनियों जैसे स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, रिलायंस पेट्रो केमिकल्स तथा उत्खनन का कार्य करने वाली कंपनी के शेयरों से लाभ होने की संभावना अधिक रहेगी।इसके अतिरिक्त लग्न के अंश और राशि के आधार पर नक्षत्र स्वामी से संबंधित ग्रह का चुनाव करके उससे संबंधित वस्तुओं का व्यापार करनेवाली कंपनियों का शेयर खरीदना भी लाभप्रद हो सकता है। आप ऐसे ग्रह से संबंधित वस्तुओं के व्यापार करने वाली कंपनियों का चुनाव भी कर सकते है जो कुंडली में सबसे अधिक बलवान व योगकारक हो। योगकारक ग्रह से संबंधित वस्तु का व्यापार करने वाली कंपनी का शेयर खरीदना भी आपके लिए अत्यधिक लाभप्रद हो सकता है । उदाहरण के लिए मकर लग्न वालो के लिए शुक्र योगकारक होगा तो ऐसे व्यक्ति को व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की कंपनी, आभूषण, हीरे का व्यापार करने वाली कंपनी का चुनाव किया जाना चाहिए।
यदि अष्टमेश लग्न में स्थित हो और उच्च, स्वराशि, मूल त्रिकोण या मित्र की राशि में हो तो ऐसे ग्रह से संबंधित वस्तु का व्यापार करनेवाली कंपनी का चुनाव भी शेयर खरीदने के लिए किया जा सकता है।
यदि हम सभी ग्रहों से संबंधित ग्रहों की वस्तुओं को जान जाएं तो उस ग्रह से संबंधित होरा में कंपनी के शेयर को शुभ चैघड़िया का प्रयोग करते हुए हम खरीद कर अधिक लाभ कमा सकते हैं। यहाँ नीचे हम ग्रहो से संबंधित कुछ वस्तुओ की सूचि दे रहे है जिसके आधार पर आप लाभप्रद शेयरों का चुनाव कर सकते है ।
सूर्य: ईंधन, बिजली, चमड़े की वस्तुएं, ऊन, सूखे अनाज, गेहूं, औषधि, सरकार से संबद्ध कार्य।
चंद्र: कपड़ा, दूध, शहद, मिठाई, चावल, जौ, जल, समुद्र, तरल पदार्थ।
मंगल: हथियार, भूमि, मकान, प्रॉपर्टी, अस्पताल, डॉक्टर, तांबा, लाल मसूर, तम्बाकू, सरसों।
बुध: पन्ना, तिलहन, मूंग, खाद्य तेल, मिश्र-धातुएं, कापी, पेन, पेपर, समाचार पत्र, पत्रिका, मोबाइल फोन, संचार माध्यम।
गुरु: बैंक, फाइनेंस, सलाहकार, ज्योतिष सामग्री, धर्मग्रंथ, हल्दी, बेसन, केसर, चने की दाल, केला।
शुक्र: कॉस्मेटिक पदार्थ, रेडीमेड गारमेंटस, रेस्टोरेंट, होटल, इत्र, सजावट की वस्तु, रेशम।
शनि: लोहा, कोयला, पेट्रोल, बिजली, मशीन, यंत्र, सरिया, निर्माणकार्य, केरोसीन।
और अधिक जानकारी के लिए आप मिल कर मुफ्त सलाह ले सकते है ।
आचार्य डॉ परमानन्द
आध्यात्म व ज्योतिष सलाहकार