
संजय कुमार तिवारी, बलिया
बलिका-
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले अनिमेष आनंद मिश्रा को अमेरिकी कंपनी मैकेंजी ने 1.75 करोड़ रुपए के पैकेज पर हायर किया है। 29 वर्षीय अनिमेश के पिता सरकारी कॉलेज में पढ़ाते हैं और मां गृहिणी हैं। बलिया जिला मुख्यालय से 25 किलो मीटर दूर स्थित गांव में जब यह खबर पहुंची तो वहां खुशी की लहर दौड़ गई।
अनिमेश के पिता सरकारी कॉलेज में शिक्षक है वेद प्रकाश मिश्रा अपने बेटे की सफलता पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अनिमेश की यह सफलता अन्य छात्रों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगी। पिता ने बताया कि अनिमेष ने 10 के बाद अपनी शिक्षा स्कालरशिप से ही पूरी की आज उसे जूस पैकेज पर नौकरी मिली है उसे प्राप्त करने में उसकी कड़ी मेहनत है।
अनिमेश के माता सरोज मिश्रा ने भी अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की,उन्होंने कहा कि आज उनजे बेटे ने जो मुकाम हासिल किया है उससे सभी लोग प्रसन्न है अनिमेश को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देने के लिए बनारस शिफ्ट हो गई थीं
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अनिमेश को छात्रवृति मिली और वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। 2014 में अमेरिका जाने से पहले अनिमेष ने 2009 में प्रसिद्ध आईआईएसईआर (भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान) में प्रवेश भी लिया था।