ब्रेकिंग न्यूज़
टप्पल के गांव बैना में 3 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप: डीएम ने की पुष्टि
खैर अलीगढ़ से हॉटलाइन संबाददाता लक्ष्मन सिंह राघव की रिपोर्ट
अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि आज जेएन मेडिकल कॉलिज टप्पल से के गांव बैना के 3 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर पंचायत द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। पोजेटिव आने वालों में 32 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक निवासीगण बेना टप्पल है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब को मिलकर covid-19 से लड़ना है, कार्य स्थल पर भी दूसरों से उचित दूरी रखना सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है।