स्वास्थ्य

जिले भर में चले रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए राउंड) को सफल बनाने में जीविका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मिल रहा है सहयोग

– पीसीआई के सहयोग से असरगंज प्रखंड में मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों ने खुद दवा का सेवन कर लोगों को किया प्रेरित

 – हवेली खड़गपुर प्रखंड में जीविका कि बीपीएम ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए किया प्रेरित 

 मुंगेर-

  जिले भर में बीते शनिवार 10 फरवरी से चले रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए राउंड) को सफल बनाने में जीविका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इस आशय कि जानकारी बुधवार को डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के असरगंज प्रखंड में सहयोगी संस्था पीसीआई के सहयोग से ग्राम पंचायत मकवा और चोरगांव में पिछले दिनों आम सभी आयोजित कर मुखिया नीना देवी और बॉबी देवी के द्वारा सबके सामने न सिर्फ खुद फाइलेरिया कि दवा का सेवन किया गया बल्कि सभा में उपस्थित सभी वार्ड मेंबर सहित अन्य लोगों ने भी फाइलेरिया कि दवा का सेवन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने क्षेत्र में लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक करने  का संकल्प लिया। इसके अलावा जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड में जीविका कि बीपीएम अंजू कुमारी के नेतृत्व में जीविका कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा जागरूकता रैली निकलकर आम लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक किया गया।  जीविका के जिलास्तर पर कार्यरत हेल्थ एवम न्यूट्रिशन ऑफिसर रंजीत सिन्हा ने बताया कि हवेली खड़गपुर में जीविका के सदस्यों के द्वारा सबसे पहले खुद फाइलेरिया कि दवा का सेवन करने के बाद ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अंजू कुमारी के नेतृत्व में जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदी ने जन जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा सभी जीविका दीदी ने पूरे एमडीए राउंड के दौरान घर- घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया को साल में कम से कम एक बार एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरिया कि दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन करने के बाद व्यक्ति खुद फाइलेरिया कि वजह से दिव्यांग होने से खुद को सुरक्षित कर सकता है।  असरगंज प्रखंड के मकवा ग्राम पंचायत कि मुखिया नीना देवी ने बताया कि मैंने खुद सभी वार्ड सदस्यों के सामने फाइलेरिया कि दवा का सेवन किया है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। इसके सेवन करने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। उन्होंने बताया कि हमारे जिला में हाथीपांव फाइलेरिया का बहुत केस सामने आया है। इससे बचाव के लिए सभी लोगों से मेरी अपील है कि जिला भर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 10 फरवरी से शुरू किए गए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम एमडीए राउंड के दौरान निश्चित रूप से पूरे परिवार के साथ दवा का सेवन करें बल्कि अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक करें। पीसीआई के जिला प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मेरे साथ पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। हमलोग ग्रामीण स्तर पर एमडीए राउंड को सफल बनाने के लिए समुदाय को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक करते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button